IND vs WI 1st T20I: 'सत्ते' से पिटा 'इक्का', 200वें टी20 में विंडीज से हारी टीम इंडिया

IND vs WI 1st T20I: वेस्टइंडीज ने पहले टी20 मैच में टीम इंडिया को 4 रन से हरा दिया। भारत के सामने जीत के लिए 150 रन का लक्ष्य था, लेकिन 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया 145 रन ही बना पाई। तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 39 रन की पारी खेली।

भारत बनाम वेस्टइंडीज (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • वेस्टइंडीज ने भारत को हराया
  • सीरीज में 1-0 की ली बढ़त
  • जेसन होल्डर बने प्लेयर ऑफ द मैच
वेस्टइंडीज ने पहले टी20 मैच में भारत को 4 रन से हरा दिया। भारत के सामने 150 रन का लक्ष्य था, लेकिन वेस्टइंडीज की धारदार गेंदबाजी के सामने टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 145 रन ही बना पाई। आखिर में अर्शदीप सिंह ने 7 गेंद पर 12 रन बनाकर भारत की उम्मीद जगाई, लेकिन वह अपनी टीम को मंजिल तक नहीं पहुंचा पाए। टीम इंडिया 2016 के बाद से चेज करते हुए पहली बार हारी है। वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर, ओबेड मैक्कॉय और रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 विकेट चटकाए। भारत की तरफ से सर्वाधिक 39 रन की पारी डेब्यूटांट तिलक वर्मा ने खेली। तिलक के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 21 रव बनाए।
संबंधित खबरें

बल्लेबाजों ने दिया धोखा

संबंधित खबरें
150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की ओपनिंग जोड़ी अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रही। 28 रन के स्कोर पर गिल और इशान का विकेट भारत ने गंवा दिया था। उसके बाद तीसरे विकेट के लिए सूर्या और तिलक वर्मा ने 39 रन जोड़े, लेकिन एक बार फिर टी20 का नंबर वन बल्लेबाज 21 रन के स्कोर पर आउट हो गया। जल्द ही 39 रन बनाकर तिलक वर्मा भी आउट हो गए। 5वें विकेट के लिए हार्दिक और संजू सैमसन ने 36 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया की वापसी कराई, लेकिन 113 रन के स्कोर पर हार्दिक और संजू के विकेट ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी। उसके बाद टीम इंडिया ने लगातार अंतरला पर विकेट गंवाए और खामियाजा हार कर भुगतना पड़ा।
संबंधित खबरें
End Of Feed