IND vs WI: किंग की पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 6 साल बाद दी, टीम इंडिया को T20I सीरीज में मात
IND vs WI: वेस्टइंडीज ने 6 साल बाद टीम इंडिया को टी20 सीरीज में मात दे दी है। लाउडरहिल में खेले गए निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंजडीज ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 5 मैच की सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया।
भारत बनाम वेस्टइंडीज (साभार-AP)
- भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज
- वेस्टइंडीज ने जीता टी20 सीरीज
- ब्रेंडन किंग ने खेली मैच विनिंग नॉक
वेस्टइंडीज ने 5वें टी20 मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से हराकर 5 मैच की टी20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने ब्रेंडन किंग के नाबाद 85 रन की पारी की बदौलत 2 विकेट खोकर 12 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। किंग ने 55 गेंद में 85 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए।
उन्होंने निकोलस पूरन के साथ दूसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की और वेस्टइंडीज की जीत सुनिश्चित कर दी। पूरन ने 35 गेंद पर 47 रन की पारी खेली। 2017 के बाद से वेस्टइंडीज ने पहली बार भारत के खिलाफ कोई सीरीज जीती है। भारत की ओर से तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट चटकाए।
इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और वेस्टइंडीज के सामने 166 रन का लक्ष्य रखा। टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। उसने पहले दो ओवर में अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। लेकिन बाद में सूर्या और तिलक ने 49 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया की कुछ हद तक वापसी करा दी। टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की 61 रन की प्रभावी पारी के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। सूर्या ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के जड़े। उन्होंने 16वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 15वां पचासा था।
सूर्या के अलावा तिलक वर्मा ने 18 गेंद पर 27 रन की तेज-तर्रार पारी खेली। इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत निराशाजनक रही। वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने सर्वाधिक 4 जबकि बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज अकील हुसैन ने दो विकेट चटकाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
PAK vs AUS Highlights: रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान की विजयी शुरुआत, 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीता सीरीज
Champions Trophy 2025: वेन्यू विवाद के बीच आईसीसी ने रद्द किया चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ा कार्यक्रम
AFG vs BAN 3rd ODI Live Streaming: कब और कहां देखें अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे
IND vs SA 2nd T20 Dream11 Prediction: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें अपनी बेस्ट ड्रीम-11 टीम
AUS vs PAK Match Toss Update: मोहम्मद रिजवान ने जीता टॉस, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक मुकाबला आज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited