IND vs WI: किंग की पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 6 साल बाद दी, टीम इंडिया को T20I सीरीज में मात

IND vs WI: वेस्टइंडीज ने 6 साल बाद टीम इंडिया को टी20 सीरीज में मात दे दी है। लाउडरहिल में खेले गए निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंजडीज ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 5 मैच की सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया।

भारत बनाम वेस्टइंडीज (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज
  • वेस्टइंडीज ने जीता टी20 सीरीज
  • ब्रेंडन किंग ने खेली मैच विनिंग नॉक

वेस्टइंडीज ने 5वें टी20 मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से हराकर 5 मैच की टी20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने ब्रेंडन किंग के नाबाद 85 रन की पारी की बदौलत 2 विकेट खोकर 12 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। किंग ने 55 गेंद में 85 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए।

उन्होंने निकोलस पूरन के साथ दूसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की और वेस्टइंडीज की जीत सुनिश्चित कर दी। पूरन ने 35 गेंद पर 47 रन की पारी खेली। 2017 के बाद से वेस्टइंडीज ने पहली बार भारत के खिलाफ कोई सीरीज जीती है। भारत की ओर से तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट चटकाए।

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और वेस्टइंडीज के सामने 166 रन का लक्ष्य रखा। टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। उसने पहले दो ओवर में अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। लेकिन बाद में सूर्या और तिलक ने 49 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया की कुछ हद तक वापसी करा दी। टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की 61 रन की प्रभावी पारी के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। सूर्या ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के जड़े। उन्होंने 16वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 15वां पचासा था।

End Of Feed