वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो चुकी वेस्टइंडीज को सुपर सिक्स में मिली पहली जीत
वर्ल्ड कप की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी वेस्टइंडीज को आखिरकार सुपर सिक्स स्टेज में पहली जीत मिल गई। वेस्टइंडीज ने ओमान के खिलाफ खेले गए मैच को 7 विकेट से जीता। वेस्टइंडीज की तरफ से ब्रेंडन किंग ने शानदार शतकीय पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान ने 9 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज की पहली जीत (साभार-ICC Cricket World Cup)
- सुपर सिक्स में वेस्टइंडीज की पहली जीत
- ओमान को 7 विकेट से हराया
- ब्रेंडन किंग ने जड़ा शतक
भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुके दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज ने बुधवार को यहां सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग के शतक से ओमान को सात विकेट से हराकर विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स चरण में पहली जीत दर्ज की। ओमान के 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने मैन ऑफ द मैच किंग की 104 गेंद में 15 चौकों से 100 रन की पारी की बदौलत 39.4 ओवर में तीन विकेट पर 222 रन बनाकर जीत दर्ज की। किंग ने केसी कार्टी (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 और कप्तान शाई होप (नाबाद 63) के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़कर टीम की जीत की राह आसान की।
हालांकि, किंग शतक जड़ने के तुरंत बाद बिलाल खान की गेंद पर विकेटकीपर सूरज कुमार को कैच दे बैठे। किंग के आउट होने के बाद होप ने निकोलस पूरन (नाबाद 19) के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 221 रन
ओमान ने इससे पहले 116 रन पर छह विकेट गंवाने के बावजूद विकेटकीपर सूरज (नाबाद 53) और शोएब खान (50) के बीच सातवें विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की बदौलत नौ विकेट पर 221 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। सूरज और शोएब दोनों ने अपनी पारी में पांच-पांच चौके और एक-एक छक्का जड़ा। वेस्टइंडीज की तरफ से रोमारियो शेफर्ड ने 44 रन देकर तीन जबकि काइल मायर्स ने 31 रन देकर दो विकेट चटकाए।
इस जीत के बावजूद हालांकि वेस्टइंडीज सुपर सिक्स चरण में चार मैच में दो अंक के साथ छह टीम के बीच पांचवें स्थान पर चल रहा है। ओमान अंतिम स्थान पर है और अपने सभी पांच मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब वेस्टइंडीज इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगा। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप भारत में पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
LSG NEW CAPTAIN: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान चुने जाने के बाद पंत ने दी पहली प्रतिक्रिया
IND vs ENG Playing XI: अक्षर को नई जिम्मेदारी, शमी की वापसी, पहले टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
IND Vs ENG 1st T20 Match Venue, Live streaming Date: कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में होगा पहला टी20 मुकाबला, मैच टाईम, टीम स्क्वाड से जुड़ी सभी जानकरी यहाँ देखें
Kho-Kho World Cup 2025: पहले खो-खो विश्व कप में दोहरी हुई खुशी, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी बनी वर्ल्ड चैंपियन
IND vs ENG T20 Series: टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, शमी ने घुटने पर मोटी पट्टी बांधकर की गेंदबाजी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited