WI vs SL 2nd T20I: वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को दी मात, 2-0 से किया सीरीज पर कब्जा

वेस्टइंडीज ने द. अफ्रीका को सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में 30 रन के अंतर से मात देकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है।

वेस्टइंडीज बनाम द. अफ्रीका

मुख्य बातें
  • दक्षिण अफ्रीका की टीम ने गंवाया दूसरा टी20 भी
  • एडेन मार्करम की कप्तानी वाली टीम के हाथ से फिसली सीरीज
  • 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 149 रन हुई ढेर
त्रिनिदाद: ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी स्टेडियम में रविवार को खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को रन के अंतर से मात दी और तीन मैच की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार 28 अगस्त को खेला जाएगा। दूसरे टी20 मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करने के बाद द. अफ्रीका के सामने जीत के लिए 180 रन का लक्ष्य रखा था जिसे मेहमान टीम हासिल नहीं कर सकी और 149 रन पर 19.4 ओवर में ढेर हो गई।

वेस्टइंडीज ने बनाए 6 विकेट पर 179 रन

रविवार को खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। मेजबान टीम सलामी बल्लेबाज शाई होप की 22 गेंद में 41 और कप्तान रोवमैन पॉवेल की 22 गेंद में 35 रन की पारियों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन के स्कोर तक पहुंचने में सफल हुई। शेरफेन रदरफोर्ट ने 29(18) और एलिक अथनाजे ने 28(21) रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए लिजार्ड विलियम्स सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 36 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं दो विकेट पैट्रिक कूगर और एक ओटनील बार्टमैन के खाते में गया।

रिकेलटन और हैंड्रिक्स ने दी अच्छी शुरुआत
End Of Feed