WI vs SA: इन तीन खिलाड़ियों की तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, सीरीज पर जमाया कब्जा

West Indies vs South Africa 3rd T20 Match: वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 8 विकेट से हराया। इसके साथ ही टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया। शाई होप प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।

ट्रॉफी के साथ वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Windies Cricket X)

West Indies vs South Africa 3rd T20 Match: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज का एक और शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। तीन टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 8 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ टीम ने सीरीज पर 3-0 पर कब्जा जमा लिया। शाई होप प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 13 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी वेस्टइंडीज ने 22 गेंदें शेष रहते हुए मुकाबला जीत लिया।

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 13 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 25 रन के अंदर टीम को पहला झटका लगा। रीजा हेंड्रिक्स का बल्ला शांत रहा। वे सिर्फ 9 रन रन बनाकर आउअ हो गए। कप्तान एडेन मार्करम का भी बल्ला नहीं चला। वे सिर्फ 20 रन बना सके। ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 266.66 की स्ट्राइक रेट से 15 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 40 रन बनाए। वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए।

शाई होप की धमाकेदार प्रदर्शन

जवाब में खेलने उतरी वेस्टइंडीज ने 9.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। पहले ही ओवर में टीम को पहला झटका लगा। एलिक अथानाजे बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। शाई होप और निकोलस पूरन ने शानदार साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। निकोलस पूरन ने 13 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 35 रन बनाए। इसी तरह शाई होप का बल्ला जमकर चला। उन्होंने 24 गेंदों पर एक चौके और 4 छक्के की मदद से 42 रन की नाबाद पारी खेली। इसी तरह शिमरोन हेटमायर ने 17 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की नाबाद पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के ब्योर्न फोर्टुइन और ओटनील बार्टमैन ने एक-एक विकेट चटकाए।
End Of Feed