IND vs WI: जीत से गदगद होप ने भरी हुंकार, बोले- इसी प्रदर्शन को दोहराएंगे

वेस्टइंडीज ने 3 मैच की वनडे सीरीज के रोमांच को बरकरार रखा है। दूसरा मुकाबला 6 विकेट से जीतकर उसने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। शाई होप ने इस मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 63 रन बनाए। जीत के बाद कप्तान न कहा कि वह इस प्रदर्शन को दोहराएंगे।

शाई होप (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हराया
  • 3 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी की
  • शाई होप ने खेली अर्धशतकीय पारी

भारत के खिलाफ लगातार 9 वनडे मैच हारने के बाद आखिरकार शाई होप के नेतृत्व में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। इस मैच में जीत के हीरो रहे कप्तान शाई होप और कीसी कार्टी ने जिन्होंने 5वें विकेट के लिए नाबाद 91 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी। होप 63 और कार्टी 48 रन बनाकर नाबाद रहे।

संबंधित खबरें

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी एक बार फिर से कुछ खास नहीं कर पाई और पूरी टीम 40.5 ओवर में 181 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत की तरफ से सर्वाधिक 55 रन की पारी इशान किशन ने खेली। भारत ने आखिरी 9 विकेट केवल 90 रन बनाने में गंवा दिए।

संबंधित खबरें

शाई होप ने भरी हुंकार

जीत के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान ने खुशी जाहिर की और कहा ' मुझे खुशी होती है, जब मैं अर्धशतक बनाता हूं, जब मैं शतक बनाता हूं और जब टीम जीतती है। आपको ऐसे विकेट पर विकेट पर भारत जैसे क्वालिटी बॉलिंग अटैक के खिलाफ तेजी से रन बनाने के तरीके ढूंढने होंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed