WCL 2024 1st Semi Final Live Telecast: जानिए कब और कहां देख सकते हैं पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का रोमांचक मुकाबला
West Indies Champions vs Pakistan Champions 1st Semi Final Live Telecast, When and Where to Watch in India: वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज चैम्पियंस का सामना पाकिस्तान चैम्पियंस से होगा। इस रोमांचक मुकाबले को आप भारत में इस चैनल पर लाइव देख सकते हैं।
वेस्टइंडीज चैम्पियंस का सामना पाकिस्तान चैम्पियंस से होगा। (फोटो- Twitter)
West Indies Champions vs Pakistan Champions 1st Semi Final T20 Match Live Telecast(Kab aur Khaa dekhee WI-C vs PAK-C Live Telecast): वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स का रोमांचक अंतिम मोड़ पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज (12 जुलाई 2024) खेला जाएगा। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज का सामना पाकिस्तान से होगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। मौजूदा लीग में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी रोमांचक भरा रहा है। टीम ने कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 4 मुकाबले में जीत मिली है और सिर्फ एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 8 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर रही। वहीं, वेस्टइंडीज के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने कुल 5 मैच खेले हैं। इसमें टीम को दो मुकाबले में जीत और तीन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 4 अंक के साथ टेबल में पाकिस्तान से एक पायदान नीचे यानी तीसरे नंबर पर रही।
वेस्टइंडीज चैंपियंस का स्क्वॉड (West Indies Champions Squad)
डेरेन सैमी (कप्तान), ड्वेन स्मिथ, किर्क एडवर्ड्स, चैडविक वाल्टन (विकेटकीपर), जोनाथन कार्टर, जेसन मोहम्मद, एशले नर्स, नवीन स्टीवर्ट, रयाद एमरिट, टीनो बेस्ट, जेरोम टेलर, फिडेल एडवर्ड्स, सुलेमान बेन, क्रिस गेल, सैमुअल बद्री।
पाकिस्तान चैंपियंस का स्क्वॉड (Pakistan Champions Squad)
यूनुस खान (कप्तान), कामरान अकमल (विकेटकीपर), शरजील खान, सोहैब मकसूद, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, अब्दुल रज्जाक, यूनिस खान (कप्तान), मिस्बाह-उल-हक, आमिर यामीन, वहाब रियाज, सोहेल खान, सईद अजमल, उमर अकमल, तनवीर अहमद, सोहेल तनवीर, यासिर अराफात, मोहम्मद हफीज, तौफीक उमर
वेस्टइंडीज चैम्पियंस और पाकिस्तान चैम्पियंस के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला कब से खेला जाएगा? (WI-C vs PAK-C 1st Semi Final Match Date)
वेस्टइंडीज चैम्पियंस और पाकिस्तान चैम्पियंस के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार (12 जुलाई 2024) को खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज चैम्पियंस और पाकिस्तान चैम्पियंस के बीच पहला सेमीफाइनल का मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा? (WI-C vs PAK-C 1st Semi Final Match Time)
वेस्टइंडीज चैम्पियंस और पाकिस्तान चैम्पियंस मुकाबले की शुरुआत 5 PM बजे से होगी। इसके आधे घंटे पहले टॉस होगा।
वेस्टइंडीज चैम्पियंस और पाकिस्तान चैम्पियंस के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा? (WI-C vs PAK-C 1st Semi Final Match Venue)
वेस्टइंडीज चैम्पियंस और पाकिस्तान चैम्पियंस के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज चैम्पियंस और पाकिस्तान चैम्पियंस के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबले को टीवी पर कैसे देखें लाइव? (WI-C vs PAK-C 1st Semi Final Match Live Telecast)
वेस्टइंडीज चैम्पियंस और पाकिस्तान चैम्पियंस के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
वेस्टइंडीज चैम्पियंस और पाकिस्तान चैम्पियंस के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबले को मोबाइल पर कैसे देखें लाइव? (WI-C vs PAK-C 1st Semi Final Match Live Streaming)
वेस्टइंडीज चैम्पियंस और पाकिस्तान चैम्पियंस के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबले को आप फैनकोड ऐप पर देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
Ankit Chatterjee: 15 साल के खिलाड़ी ने तोड़ा सौरव गांगुली का 35 साल पुराना रणजी रिकॉर्ड
Indonesia Masters में खत्म हुआ लक्ष्य सेन, वीपी सिंधू और सात्विक-चिराग की जोड़ी का सफर
जय शाह के नाम दर्ज हुई एक और बड़ी उपलब्धि, वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्ट्स के एडवाइजरी बोर्ड में हुई एंट्री
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के नाम दर्ज हुआ अनोखा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
Women's U19 World Cup 2025: भारत ने श्रीलंका को दी पटखनी, सुपर सिक्स राउंड में जगह हुई पक्की
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited