WI vs SA Highlights: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई मेजबान वेस्टइंडीज, द.अफ्रीका की सेमीफाइनल में एंट्री

West Indies vs South Africa Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मेजबान वेस्टइंडीज का सफर समाप्त हो गया है। उन्हें अपनी सरजमीं पर द.अफ्रीका से करारी हार का सामना करना पड़ा है। ये द.अफ्रीका की सुपर 8 में लगातार तीसरी जीत है और इसी के साध एडन मारक्रम की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर दिया है।

द.अफ्रीका क्रिकेट टीम (फोटो- AP)

West Indies vs South Africa Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने आखिरी सुपर 8 मुकाबले में द.अफ्रीका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 3 विकेट से मात दे दी है। ये उनकी सुपर 8 में लगातार तीसरी जीत है और इसी के साध एडन मारक्रम की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर दिया है। वहीं दूसरी ओर मेजबान वेस्टइंडीज का विश्व कप जीतने का सपना टूट गया है। वे इस हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

एंटीगुआ स्थित सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किए गए इस मैच में टॉस जीतकर द.अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अफ्रीका ने शानदार बॉलिंग करते हुए मेजबान टीम को केवल 135 रनों पर ही रोक दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी द.अफ्रीका की टीम को शुरुआत में ही दो झटके लग गए हालांकि बाद में बारिश आ गई और मैच तीन ओवर कम कर दिया गया जिसके चलते अफ्रीका के सामने केवल 123 रनों का लक्ष्य था। इसे उन्होंने इसे 16.1 ओवर में हासिल कर लिया।

वेस्टइंडीज की खराब बल्लेबाजीमैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने लगातार विकेट गंवाए। टीम ने पहले दो ओवर में ही 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद काइल मेयर्स और रोस्टन चेज ने शानदार साझेदारी की लेकिन उन्होंने कई डॉट गेंदे खेली जो कि उन्हें भारी पड़़ गई। टीम ने 12वें ओवर में तीसरा विकेट गंवाया और इसके बाद विकटों की झड़ी लग गई जो कि रुकने का नाम नहीं ले रही थी। ऐसे में टीम केवल 135 रन ही बना पाई।

End Of Feed