वेस्टइंडीज के धाकड़ गेंदबाज ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ खेला आखिरी मैच

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गैब्रियल ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। गैब्रियल ने साल 2012 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ करियर की शुरुआत की थी और भारत के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में करियर का आखिरी मैच खेला।

शैनन गैब्रियल (साभार ICC)

मुख्य बातें
  • शैनन गैब्रियल ने किया संन्यास का ऐलान
  • 12 साल लंबा रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
  • लॉर्ड्स में हुआ शुरू पोर्ट ऑफ स्पेन में हुआ खत्म

वेस्टइंडीज के मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार शैनन गैब्रियल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बुधवार को संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने प्रशंसकों को अपने संन्यास की सूचना सोशल मीडिया के जरिए दी। वेस्टइंडीज के 12 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद गैब्रियल ने खेल को अलविदा कहने का फैसला किया। गैब्रियल ने वेस्टइंडीज के लिए करियर में 59 टेस्ट, 25 वनडे और 2 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले और अपने नाम कुल 202 अंतरराष्ट्रीय विकेट अपने नाम किए।

भारत के खिलाफ खेला करियर का आखिरी मैच

36 वर्षीय शैनन आखिरी बार विंडीज की जर्सी पहनकर खेलते हुए जुलाई 2023 में नजर आए थे। गैब्रियल ने वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट डेब्यू मई 2012 को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर किया था। भारत के खिलाफ जुलाई 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला टेस्ट उनके करियर का आखिरी मुकाबला साबित हुआ। गैब्रियल वनडे क्रिकेट में आखिरी बार साल 2019 के वर्ल्ड कप में टीम के लिए खेलने नजर आए। उन्होंने करियर के दो टी20 मैच जिंबाव्वे और पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज में साल 2013 में खेले।

सभी अच्छी चीजों का अंत होता है...

गैब्रियल ने इंस्टाग्राम पर संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा, 'पिछले 12 सालों में मैंने खुद को वेस्टइंडीज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए समर्पित कर दिया है। इस प्यारे खेल को सर्वेच्च स्तर पर खेलने में मुझे बहुत खुशी मिली, लेकिन जैसा कि कहा जाता है, सभी अच्छी चीजों का अंत होना ही चाहिए। आज, मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं।'

End Of Feed