सुनील नरेन किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, टी20 लीग में खेलना रखेंगे जारी

वेस्टइंडीज के धाकड़ स्पिनर सुनील नरेन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। साल 2019 में वो आखिरी बार कैरेबियाई टीम के लिए खेलते हुए नजर आए थे।

Sunil Narine

सुनील नरेन

तस्वीर साभार : भाषा

पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद): वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिनर सुनील नारायण ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। आईसीसी टी20 विश्व कप 2012 जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम के सदस्य रहे नारायण ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला अगस्त 2019 में प्रोविडेंस में भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के रूप में खेला था।

मददगारों के प्रति जताया आभार

पैंतीस साल के नारायण ने ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, 'मुझे आखिरी बार वेस्टइंडीज की ओर से खेले चार साल से अधिक समय हो गया लेकिन आज मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं। सार्वजनिक तौर पर मैं कम बोलने वाला व्यक्ति हूं लेकिन निजी तौर पर कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने मेरे पूरे करियर में मुझे अटूट समर्थन दिया है और वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने के मेरे सपने को साकार करने में मेरी मदद की है। मैं आपके प्रति आभार व्यक्त करता हूं।'

शीर्ष स्तर के क्रिकेट से संन्यास लेते हुए नारायण ने अपने परिवार, विशेषकर पिता और आसपास के अन्य लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा,'मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज, कोचिंग स्टाफ, उत्साही वेस्टइंडीज प्रशंसकों और निश्चित रूप से अपने साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे सभी प्रारूपों में उच्चतम स्तर पर खेलने में सक्षम बनाया और कुछ यादगार प्रदर्शन किया।'

सुपर50 होगी उनकी आखिरी वनडे प्रतियोगिता

नारायण सुपर50 कप प्रतियोगिता में त्रिनिदाद और टोबैगो के लिए खेल रहे हैं लेकिन उन्होंने कहा कि यह उनकी अंतिम लिस्ट ए प्रतियोगिता होगी। नारायण ने हालांकि कहा कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट के जरिए खेल से अपना जुड़ाव जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, 'कहने की जरूरत नहीं है कि निकट भविष्य में मैं फ्रैंचाइजी क्रिकेट में खेलता रहूंगा।'

2011 में आए थे सुर्खियों में

नारायण अब भंग हो चुकी चैंपियंस लीग टी20 में 2011 के दौरान त्रिनिदाद के लिए खेलते हुए सुर्खियों में आए थे। वह तुरंत आकर्षण का केंद्र बन गए क्योंकि वह स्किडर, नकलबॉल, कैरम बॉल सहित कई प्रकार की गेंदबाजी कर सकते थे। उन्होंने 2011 में अहमदाबाद में भारत के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के साथ वेस्टइंडीज की ओर से पदार्पण किया।

ऐसा रहा अंतरराष्ट्रीय करियर

नारायण ने वेस्टइंडीज के लिए 65 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 92 विकेट चटकाए। उन्होंने छह टेस्ट और 51 टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रमश: 21 और 52 विकेट चटकाए। वह आईपीएल में 2011 से कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं और दुनिया भर की टी20 लीग में उनकी काफी मांग है।

गेंदबाजी एक्शन पर उठे सवाल

नारायण की गेंदबाजी विवाद का भी हिस्सा रही। उन्हें गेंदबाजी एक्शन में त्रुटि के कारण कई बार निलंबित भी किया गया। वह हालांकि अपने गेंदबाजी एक्शन में सुधार के साथ खेलना जारी रख पाने में सफल रहे। नारायण ने टी20 लीग में अपनी बल्लेबाजी से भी प्रभावित किया और वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में पारी का आगाज भी करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
Who Won Yesterday IPL Match 28 March 2025 CSK vs RCB कल का मैच कौन जीता Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच में आरसीबी ने मारी बाजी देखें मैच हाइलाइट्सअवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Who Won Yesterday IPL Match (28 March 2025), CSK vs RCB: कल का मैच कौन जीता? Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच में आरसीबी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Purple Cap IPL 2025 पर्पल कैप की रेस में फिर टॉप पर पहुंचे नूर अहमद ये 5 गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे

Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में फिर टॉप पर पहुंचे नूर अहमद, ये 5 गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे

Orange Cap IPL 2025  ऑरेंज कैप की रेस में लौटे रचिन रवींद्र  रनों की दौड़ में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज

Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में लौटे रचिन रवींद्र , रनों की दौड़ में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज

CSK vs RCB IPL 2025 Match Highlights आरसीबी ने 17 साल बाद सीएसके को दी उसके घर पर मात दर्ज की इस सीजन में लगातार दूसरी जीत

CSK vs RCB, IPL 2025 Match Highlights: आरसीबी ने 17 साल बाद सीएसके को दी उसके घर पर मात, दर्ज की इस सीजन में लगातार दूसरी जीत

IPL Ank Talika 2025 Points Table  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद जानिए कैसा है आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

IPL Ank Talika 2025, Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद जानिए कैसा है आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited