सुनील नरेन किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, टी20 लीग में खेलना रखेंगे जारी

वेस्टइंडीज के धाकड़ स्पिनर सुनील नरेन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। साल 2019 में वो आखिरी बार कैरेबियाई टीम के लिए खेलते हुए नजर आए थे।

सुनील नरेन

पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद): वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिनर सुनील नारायण ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। आईसीसी टी20 विश्व कप 2012 जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम के सदस्य रहे नारायण ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला अगस्त 2019 में प्रोविडेंस में भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के रूप में खेला था।

मददगारों के प्रति जताया आभार

पैंतीस साल के नारायण ने ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, 'मुझे आखिरी बार वेस्टइंडीज की ओर से खेले चार साल से अधिक समय हो गया लेकिन आज मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं। सार्वजनिक तौर पर मैं कम बोलने वाला व्यक्ति हूं लेकिन निजी तौर पर कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने मेरे पूरे करियर में मुझे अटूट समर्थन दिया है और वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने के मेरे सपने को साकार करने में मेरी मदद की है। मैं आपके प्रति आभार व्यक्त करता हूं।'

End Of Feed