West Indies T20 World Cup Full Schedule, Squad, Date Time and Venue in Hindi: वेस्टइंडीज का टी20 वर्ल्ड कप पूरा शेड्यूल, टीम, तारीख, समय और स्थान
West Indies T20 World Cup Full Schedule, Date Time and Venue: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 2 जून से किया जाने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट में मेजबान और दो बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज पूरे दमखम के साथ उतरेगी। आइए जानते हैं टीम का शेड्यूल और क्या है स्क्वॉड
वेस्टइंडीज स्क्वॉड
- 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप शुरू
- मेजबान वेस्टइंडीज पहले ही दिन खेलेगी मैच
- तीसरे खिताब की होगी तलाश
West Indies T20 World Cup Full Schedule, Date Time and Venue: टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होने जा रही है, जिसका आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के पहले ही दिन ही एक्शन में आने वाली टीमों में से एक मेजबान वेस्टइंडीज है, जो गुयाना में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच खेलने वाली है।
वेस्टइंडीज की टीम इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है। टीम ने 2012 और 2016 में इस खिताब को अपने नाम किया है। 2023 वनडे विश्व के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहने के बाद, दो बार के चैंपियन अपने घरेलू मैदान पर धमाकेदार वापसी करना चाहेंगे। वेस्टइंडीज को ग्रुप सी में पापुआ न्यू गिनी, युगांडा, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है। केवल दो टीमें ही इस चरण से आगे बढ़ेंगी, और यह एक बहुत ही मुश्किल समूह की तरह लग रहा है क्योंकि तीन मजबूत टीमें हैं जो शीर्ष दो स्थानों के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी।
टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का शेड्यूल (T20 World Cup 2024 West Indies Schedule)
तारीख | बनाम | जगह |
2 जून, 2024 | पापुआ न्यू गिनी | गुयाना नेशनल स्टेडियम |
9 जून 2024 | युगांडा | गुयाना नेशनल स्टेडियम |
13 जून 2024 | न्यूजीलैंड | ब्रायन लारा एकेडमी |
18 जून 2024 | अफगानिस्तान | डैरन सैमी स्टेडियम |
रोवमन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरन हेटमायर,शे होप, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, ब्रेंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited