IND vs WI: वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट के लिए की टीम की घोषणा, इन दो नए चेहरों को मिली जगह

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषणा कर दी है। इस 13 सदस्यीय टीम में दो खिलाड़ियों को पहली बार जबकि एक खिलाड़ी ने 2 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। खराब दौर से गुजर रही वेस्टइंडीज के लिए यह दौरा काफी मायने रखता है।

West Indies team announced

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (साभार-WI)

मुख्य बातें
  • भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज
  • वेस्टइंडीज ने की टीम की घोषणा
  • दो नए चेहरों को पहली बार जगह

वेस्टइंडीज क्रिकेट ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में दो अनकैप्ड चेहरों को जगह मिली है। इसके अलावा एक स्पिन गेंदबाज की वापसी हुई है जो दो साल में पहली बार खेलेंगे। वेस्टइंडीज टीम इंडिया के खिलाफ अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अभियान की शुरुआत करेगा। जिसके लिए यह टीम जारी की गई है। डोमिनिका में शुरुआती टेस्ट के लिए अपनी 13 सदस्यीय खिलाड़ियों की टीम में कुछ आश्चर्यजनक चेहरे शामिल किए हैं।

बाएं हाथ के बल्लेबाज कर्क मैकेंजी को पहली बार टीम में शामिव किया गया है, जिन्होंने हालिया दिनों में वेस्टइंडीज ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा एलीक अथांजे को भी पहली बार टीम में जगह मिली है। वेस्टइंडीज के चीफ सेलेक्टर डेसमंड हेनेस को भरोसा है कि यह युवा जोड़ी लंबे वक्त तक वेस्टइंडीज के लिए अच्छा करेगी। इन दोनों के अलावा सबसे चौंकाने वाला नाम स्पिन गेंदबाज रहकीम कॉर्नवॉल का है तो नवंबर 2021 के बाद पहली बार टेस्ट में वापसी करेंगे। इससे पहले वह अपनी टीम के लिए 9 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

वेस्टइंडीज स्क्वॉड: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथांजे, तेगनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वारिकन

ट्रैवलिंग रिजर्व: टेविन इमलाच, अकीम जॉर्डन

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited