WI vs SA Live Telecast: जानिए कब और कहां खेला जाएगा वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला

West Indies vs South Africa 2nd T20 Match Live Streaming Online: वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार देर रात खेला जाएगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। सीरीज के पहले मुकाबले में विंडीज ने जीत हासिल की थी। जानिए इस रोमांचक मुकाबले को आप भारत में कब और कहां लाइव देख सकते हैं।

वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान। (फोटो- Windies Cricket X)

WI vs SA, West Indies vs South Africa 2nd T20 Match Live Streaming Online: वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बढ़त हासिल कर ली है। तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज में 1-0 से आगे है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 अगस्त को खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। वेस्टइंडीज की टीम लगातार दूसरी जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी और सीरीज पर कब्जा भी जमाना चाहेगी। वहीं, एडन मार्करम की कप्तानी वाली टीम दक्षिण अफ्रीका भी जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी और सीरीज की बढ़त को 1-1 से बराबर करना चाहेगी। सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों फेल रहे थे, लेकिन विंडीज की बात करें तो टीम के गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की थी और बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत कर टीम को जीत दिलाई थी। निकोलस पूरन और शाई होप ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।

वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला कब से खेला जाएगा (West Indies vs South Africa 2nd T20 Match Date)

वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 सोमवार (26 अगस्त 2024) को खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला कहां खेला जाएगा। (West Indies vs South Africa 2nd T20 Match Venue)

वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।

End Of Feed