'क्या फूंक रहे हो..' रिजवान की धोनी से तुलना करने चला था पाकिस्तानी पत्रकार, हरभजन ने कर दी बोलती बंद
Harbhajan Singh slams Pakistan Journalist: महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान हैं उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी हैं। ऐसे में इस दिग्गज की किसी से भी तुलना करना नामुंकिन है। जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने धोनी को रिजवान के साथ जोड़ा तो हरभजन सिंह भड़क गए।
हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी पत्रकार को लगाई लताड़ (फोटो- ICC/X)
Harbhajan Singh slams Pakistan Journalist: पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने दिग्गज भारतीय कप्तान एमएस धोनी की तुलना पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से करने पर एक पाकिस्तानी पत्रकार की आलोचना की। उल्लेखनीय है कि एक पत्रकार ने धोनी और रिजवान की एक तस्वीर पोस्ट की और अपने फॉलोअर्स से पूछा कि दोनों में से कौन बेहतर है?
इस पोस्ट ने हरभजन का ध्यान खींचा और उन्हें भारतीय दिग्गज की तुलना पाकिस्तान के क्रिकेटर से करने के लिए फटकार लगाई। पूर्व ऑफ स्पिनर ने रिजवान की बल्लेबाजी की तारीफ की, लेकिन आगे कहा कि वह भी ऐसी तुलना से बचेंगे क्योंकि धोनी अभी भी विश्व क्रिकेट में नंबर वन हैं।
हरभजन ने जमकर लगाई क्लास
हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी पत्रकार को जवाब देते हुए एक्स पर लिखा कि “आजकल आप क्या फूंक रहे हैं???? यह पूछने के लिए कितना मूर्खतापूर्ण सवाल है। भईयो इसको बताओ। धोनी बहुत आगे हैं रिजवान से। अगर आप रिजवान से पूछेंगे तो वह आपको इसका ईमानदारी से जवाब देगा। मुझे रिजवान पसंद है, वह अच्छा खिलाड़ी है जो हमेशा इरादे के साथ खेलता है.. लेकिन यह तुलना गलत है। धोनी आज भी विश्व क्रिकेट में नंबर 1 हैं। स्टंप के पीछे उनसे बेहतर कोई नहीं।”
धोनी और रिजवान में काफी अंतर
धोनी को सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत का सबसे सफल कप्तान माना जाता है, जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताई हैं। धोनी के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16,000 से अधिक रन भी हैं, जिनमें से 10,773 रन वनडे में आए हैं। वह भारत के लिए खेलने वाले सबसे सफल विकेटकीपर भी हैं।
दूसरी ओर, मोहम्मद रिजवान के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5,000 से अधिक रन हैं। 32 वर्षीय इस खिलाड़ी के पास तीनों प्रारूपों में 40 से अधिक औसत के साथ अच्छे आंकड़े हैं और उन्हें पाकिस्तान की बल्लेबाजी की रीढ़ के रूप में जाना जाता है। हालांकि, रिजवान ने अभी तक अपने देश के लिए कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited