ऑस्ट्रेलिया को छठी बार टी20 विश्व चैंपियन बनाने के बाद जानिए क्या बोलीं कप्तान मेग लेनिंग, किसे दिया जीत का श्रेय?

टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की छठी खिताबी जीत का श्रेय कप्तान मेग लेनिंग ने जानिए किसे दिया। अपनी टीम को एक बार फिर विश्व चैंपियन बनाने के बाद क्या बोलीं कंगारू कप्तान?

Meg-Lanning

मेग लेनिंग

केपटाउन: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने टी20 क्रिकेट में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए छठी बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप खिताब पर कब्जा कर लिया। रविवार को केपटाउन के खचाखच भरे न्यूलैंड्स स्टेडियम में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 158 रन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने नहीं बनाने दिए और 6 विकेट पर 137 रन पर उन्हें रोककर 19 रन के अंतर से एक बार फिर खिताब अपने नाम कर लिया। बतौर कप्तान लेनिंग का यह पांचवां आईसीसी खिताब है।

टीम के प्रदर्शन पर है मुझे गर्व

एक बार फिर टी20 चैंपियन बनने के बाद ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा, यह टीम का एक बेहतरीन साझा प्रयास था। सभी टीमों ने हमारे सामने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन हमारी टीम ने उनका डटकर सामना किया और टूर्नामेंट में जैसा प्रदर्शन किया उसपर मुझे गर्व है।

पर्याप्त था जीत के लिए 157 रन का स्कोर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 157 रन का विजयी लक्ष्य को पर्याप्त बताते हुए लेनिंग ने कहा, हमें लगा था कि जीत के लिए यह लक्ष्य पर्याप्त होगा लेकिन इसके लिए हमें अच्छी गेंदबाजी भी करनी होगी लेकिन यह सेमीफाइनल जैसा प्रदर्शन नहीं था। हमने चर्चा की कि अगर हम अच्छी लाइन पर गेंदबाजी करें तो दक्षिण अफ्रीका के ऊपर दबाव बना सकते हैं।

ऐसे की फाइनल की तैयारी

भारत के खिलाफ मुश्किल जीत के बाद फाइनल की तैयारी के बारे में लेनिंग ने कहा, हम इस मौका का लुत्फ उठाना चाहते थे और जो कर रहे थे उसे करते रहने की बात थी। हम जानते थे कि फाइनल का मौहाल शानदार रहने वाला है और ऐसा ही हुआ। यह एक शानदार आयोजन था। दबाव के वक्त हमें चीजों को आसान रखना था।

पूरे टूर्नामेंट का उठाया लुत्फ

दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी का तारीफ करते हुए जीत के जश्न मनाने बारे में लेनिंग ने कहा,हमने टूर्नामेंट का पूरा लुत्फ उठाया। यहां हम बाहर निकले और देखा कि यहां क्या-कुछ है। इस खूबसूरत देश के लोग बहुत अच्छे हैं उन्होंने हमें प्यार दिया। पूरा टूर्नामेंट बेहद शानदार रहा। हमने पूरा आनंद लिया।

विशेष है विजय रथ पर सवार दल

छठी बार टी20 विश्व कप जीतना और दूसरी बार खिताबी हैट्रिक बनाने पर खुशी जाहिर करते हुए कंगारू कप्तान ने कहा, यह एक विशेष समूह है। न केवल खिलाड़ी बल्कि सपोर्ट स्टाफ भी बेहतरीन है जो पर्दे के पीछे बहुत मेहनत करते हैं और हमें मैदान पर जाकर स्वच्छंद रूप से खेलने की आजादी देते हैं। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं। साथ ही रविवार के सदस्यों और दोस्तों का भी शुक्रिया अदा करती हूं जो हमारा समर्थन करते हैं। आज मेरे माता पिता यहां हैं इसलिए ये पल मेरे लिए और भी स्पेशल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited