ऑस्ट्रेलिया को छठी बार टी20 विश्व चैंपियन बनाने के बाद जानिए क्या बोलीं कप्तान मेग लेनिंग, किसे दिया जीत का श्रेय?

टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की छठी खिताबी जीत का श्रेय कप्तान मेग लेनिंग ने जानिए किसे दिया। अपनी टीम को एक बार फिर विश्व चैंपियन बनाने के बाद क्या बोलीं कंगारू कप्तान?

मेग लेनिंग

केपटाउन: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने टी20 क्रिकेट में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए छठी बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप खिताब पर कब्जा कर लिया। रविवार को केपटाउन के खचाखच भरे न्यूलैंड्स स्टेडियम में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 158 रन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने नहीं बनाने दिए और 6 विकेट पर 137 रन पर उन्हें रोककर 19 रन के अंतर से एक बार फिर खिताब अपने नाम कर लिया। बतौर कप्तान लेनिंग का यह पांचवां आईसीसी खिताब है।

संबंधित खबरें

टीम के प्रदर्शन पर है मुझे गर्व

संबंधित खबरें

एक बार फिर टी20 चैंपियन बनने के बाद ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा, यह टीम का एक बेहतरीन साझा प्रयास था। सभी टीमों ने हमारे सामने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन हमारी टीम ने उनका डटकर सामना किया और टूर्नामेंट में जैसा प्रदर्शन किया उसपर मुझे गर्व है।

संबंधित खबरें
End Of Feed