IND vs AUS Super 8 Match: भारत करेगा पहले बल्लेबाजी, बारिश की संभावनाओं के बीच जानें अगर रद्द हुआ यह मुकाबला तो क्या होगा

IND vs AUS Super 8 Match: सुपर-8 में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया का महामुकाबला होना है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया से वनडे वर्ल्ड कप की हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है। अगर आज के मैच में बारिश हो जाए तो किस टीम का क्या होगा?

IND vs AUS match weather update

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच सुपर-8 (साभार-टी20 वर्ल्ड कप)

मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया का सुपर-8 मुकाबला
  • अगर मैच में हुई बारिश तो क्या होगा
  • किस टीम को होगा फायदा और किसे होगा नुकसान

IND vs AUS Super 8 Match: टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंट लूसिया में खेला जाएगा। टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है। लेकिन इसके बावजूद आज का मैच उसके लिए जीतना अनिवार्य है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए यह करो या मरो वाला मैच है। अफगानिस्तान के खिलाफ हार ने उसकी आगे की राह मुश्किल बना दी है। ऐसे मे सेंट लूसिया मे यह मुकाबला क्वार्टर फाइनल सरीखे होगा।

टीम इंडिया के लिए जीत क्यों जरूरी

टीम इंडिया फिलहाल 2 मैच में 4 अंक के साथ ग्रुप-1 के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। टॉप पर बने रहने के लिए उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मुकाबला भी जीतना होगा। रोहित एंड कंपनी का टॉप पर रहना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि टीम इंडिया को गयाना में सेमीफाइनल का मुकाबला खेलना है जहां बारिश की संभावना है। ऐसे में यदि बारिश के कारण मैच नहीं होता है तो बिना खेले टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में खत्म हो सकता है। दूसरे सेमीफाइनल में रिजर्व डे की व्यवस्था नहीं है।

ऐसे में मुकाबला नहीं होने पर सुपर-8 में ग्रुप की टॉप टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी और अगर वह ऐसा नहीं कर पाती है तो कम से कम इस बात का ख्याल रखना होगा कि हार का अंतर कम हो जिससे वह अपने ग्रुप में टॉप पर फिनिश करे।

आज के मैच में बारिश हुई तो...

भारत-ऑस्ट्रेलिया आज का मुकाबला सेंट लूसिया के मैदान पर खेला जाएगा, जहां एक दिन पहले बारिश हुई है। ऐसे में यदि यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया तो क्या होगा। मैच के परिणाम के लिए कम से कम दोनों टीम का 5-5 ओवर खेलना जरूरी है। ऐसे में यदि बारिश के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया और मैच रद्द करना पड़ा तो दोनों टीम को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ेगा।

इस स्थिति में टीम इंडिया 5 अंकों के साथ टेबल टॉपर के तौर पर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी और ऑस्ट्रेलिया 3 प्वाइंट के साथ फिनिश करेगी और उसे बांग्लादेश और अफगानिस्तान मैच के परिणाम का इंतजार करना होगा।

क्या कहता है सेंट लूसिया का आज का मौसम (Ind vs Aus match Weather Today)

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सेंट लूसिया में खेले जाने वाला सुपर-8 का यह मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी शाम 7.30 बजे होगा। टॉस के समय यहां बारिश की संभावना 32 प्रतिशत जताई गई है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा बारिश की संभावना कम होती जाएगी। ऐसे में मैच पर बारिश का असर कम ही रहेगा। हालांकि रविवार को सेंट लूसिया में बारिश हुई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited