If Rain Stop IND vs PAK: बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो पाकिस्तान का क्या होगा

If Rain Stop IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला होना है। इस मुकाबले में बारिश की संभावना है, ऐसे में सवाल उठता है कि यदि बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया तो क्या होगा, क्या आज के मैच में रिजर्व डे है?

भारत-पाकिस्तान (साभार-T20 World Cup)

If Rain Stop IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला रविवार को होने वाला है। यह मुकाबला पाकिस्तान टीम के लिए करो या मरो वाला है। यूएसए से हार के बाद पाकिस्तान टीम के सुपर-8 में पहुंचने का सफर थोड़ा मुश्किल हो गया है। ऐसे में यदि इस मुकाबले में बारिश विलेन बनी तो पाकिस्तान की समस्या और भी बढ़ जाएगी, क्योंकि यूएसए की टीम पहले ही अपने दो मुकाबले जीत चुकी है। ऐसे में बारिश पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के सपने को चकनाचूर कर देगी।

आज के मैच में बारिश की संभावना

न्यूयॉर्क में आज के मौसम की बात करें तो स्थानीय समयनुसार मुकाबला सुबह 10.30 बजे शुरू होगा और AccuWeather के अनुसार 11 बजे 50 प्रतिशत बारिश की संभावना है। ऐसे में यदि भारत-पाकिस्तान इस महामुकाबले में बारिश विलेन बनी तो मैच का क्या होगा। क्या इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है। एशिया कप मुकाबले की बात करें वहां केवल भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए रिजर्व की व्यवस्था थी। लेकिन यहां टी20 वर्ल्ड कप में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है।

End Of Feed