World Cup इतिहास में India-Pakistan के बीच हुए सात मुकाबलों में क्या हुआ था?
विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का सामना सात बार हुआ है। ये एनकाउंटर्स क्रमशः 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 में हुए। सबसे रोचक बात है कि अपनी इंडियन टीम ने इन सारे मुकाबलों में पाकिस्तान को मात दी थी।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
क्रिकेट विश्व कप 2023 के दौरान भारत अपने पड़ोसी मुल्क और इस गेम में सबसे कट्टर प्रतिद्वंदी की पिछले सात साल में पहली बार (50 ओवर वाले टूर्नामेंट में) मेजबानी करेगा। यह मुकाबला 15 अक्टूबर, 2023 को खेला जाएगा। हालांकि, इससे पहले भी विश्व कप में दोनों टीमों का आमना सामना हो चुका है और ये टीम्स सात बार भिड़ी हैं। आइए जानते हैं कि उन मुकाबलों में क्या हुआ था:
टीम इंडिया का हर विश्व कप में कैसा रहा है प्रदर्शन, 1975 से 2019 तक
1992
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में यह मैच चार मार्च, 1992 को हुआ था। भारत ने इसमें 43 रनों के साथ जीत हासिल की थी। सचिन इस मुकाबले में मैन ऑफ दि मैच (बैटिंग और बॉलिंग के मोर्चे पर) के खिताब से नवाजे गए थे। इंडिया ने तब 49 ओवर्स में सात विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए थे, जूबकि पाकिस्तान 173 रन पर ही ढेर हो गई थी।
1996
नौ मार्च 1996 को दक्षिण भारतीय सूबे कर्नाटक के बेंगलुरू में यह गेम हुआ था। पाकिस्तान को इसमें 39 रनों से शिकस्त मिली थी। नवजोत सिंह सिद्धू इस मुकाबले में अपनी 93 रनों (115 बॉल्स पर) की धाकड़ पारी के लिए मैन ऑफ दि मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किए गए थे।
1999
आठ जून 1999 को यूके के मैनचेस्टर में आयोजित इस रोमांचक मुकाबले में इंडिया 47 रनों के साथ जीता था। वेंकटेश प्रसाद ने इस मुकाबले में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से महफिल लूट ली थी और वही मैन ऑफ दि मैच रहे थे। उन्होंने 27 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे।
2003
दोनों टीम्स इसके बाद विश्व कप में सेंचुरियन में आमने-सामने आई थीं। एक मार्च, 2003 को इंडिया ने इस मुकाबले को छह विकेट के साथ अपने नाम किया था। हिंदुस्तान में क्रिकेट के भगवान नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर इस गेम के मैन ऑफ दि मैच रहे थे। उन्होंने सिर्फ 75 बॉल्स में 98 रन जड़े थे।
2011
पंजाब के मोहाली में यह मैच 30 मार्च 2011 को खेला गया था, जिसमें इंडिया ने 29 रनों से जीत हासिल की थी। वैसे, यह मैच सेमीफाइनल में हुआ था और इसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 85 रन बनाए थे और उन्हीं को मैन ऑफ दि मैच के खिताब से सम्मानित किया गया था।
2015
15 फरवरी 2015 को एडिलेड में हुए इस मुकाबले में भारत ने 76 रनों के अंतर से विजय प्राप्त की थी। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच में मैन ऑफ दि मैच रहे थे। उन्होंने 126 बॉल्स में 107 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।
2019
दोनों की आखिरी भिड़ंत (विश्व कप में) 16 जून 2019 को मैनचेस्टर में हुई थी। इस मैच में इंडिया ने 89 रन (डीएलएस मेथड से) जीत हासिल की थी। भारत ने विरोधी टीम के सामने पांच विकेट के नुकसान पर तब 336 रनों का स्कोर खड़ा किया था और अकेले रोहित शर्मा ने टीम के लिए 140 रन जुटाए थे। हालांकि, इस मैच में बारिश भी हुई थी और पाकिस्तान छह विकेट के नुकसान पर 212 रन ही बना पाई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
IND vs ENG T20 Series: टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, शमी ने घुटने पर मोटी पट्टी बांधकर की गेंदबाजी
Neeraj Chopra Wedding: विवाह बंधन में बंधे गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, जानिए कौन बनी उनकी दुल्हन
Kho-Kho World Cup 2025: पहले खो-खो विश्व कप में दोहरी हुई खुशी, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी बनी वर्ल्ड चैंपियन
Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, बनी खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन
Women's U19 World Cup 2025: भारत ने जीत के साथ की अपने अभियान की शुरुआत, विंडीज को दी करारी मात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited