World Cup इतिहास में India-Pakistan के बीच हुए सात मुकाबलों में क्या हुआ था?

विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का सामना सात बार हुआ है। ये एनकाउंटर्स क्रमशः 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 में हुए। सबसे रोचक बात है कि अपनी इंडियन टीम ने इन सारे मुकाबलों में पाकिस्तान को मात दी थी।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

क्रिकेट विश्व कप 2023 के दौरान भारत अपने पड़ोसी मुल्क और इस गेम में सबसे कट्टर प्रतिद्वंदी की पिछले सात साल में पहली बार (50 ओवर वाले टूर्नामेंट में) मेजबानी करेगा। यह मुकाबला 15 अक्टूबर, 2023 को खेला जाएगा। हालांकि, इससे पहले भी विश्व कप में दोनों टीमों का आमना सामना हो चुका है और ये टीम्स सात बार भिड़ी हैं। आइए जानते हैं कि उन मुकाबलों में क्या हुआ था:

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

1992

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में यह मैच चार मार्च, 1992 को हुआ था। भारत ने इसमें 43 रनों के साथ जीत हासिल की थी। सचिन इस मुकाबले में मैन ऑफ दि मैच (बैटिंग और बॉलिंग के मोर्चे पर) के खिताब से नवाजे गए थे। इंडिया ने तब 49 ओवर्स में सात विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए थे, जूबकि पाकिस्तान 173 रन पर ही ढेर हो गई थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed