इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में हार के बाद क्या बोलीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में हार के बाद जानिए टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने किसके सिर पर फोड़ा हार का ठीकरा?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम(साभार BCCI Womens)

मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेले गए तीन मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में 38 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया जीत के लिए 198 रन के लक्ष्य को शेफाली वर्मा की अर्धशतकीय पारी के बावजूद हासिल नहीं कर सकी।

हम अपनी योजनाओं पर नहीं कर पाए अमल

पहले मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, हम अपनी योजनाओं पर अमल नहीं कर सके। टी20 विश्व कप आ रहा है ऐसे में नए गेंदबाज जल्दी सीख हासिल करेंगे। मुझे मालूम है कि यह मुकाबला मुश्किल था। उनकी बल्लेबाजी शानदार है वो पिछले कुछ सालों से शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं। हमने गेंदबाजी में मामूली बदलाव किया है लेकिन अहले मुकाबले में हम मजबूती के साथ वापसी करेंगे।

End Of Feed