PSL 2024 Prize Money: WPL से भी कम है PSL की प्राइज मनी, जानिए चैंपियन टीम इस्लामाबाद यूनाईटेड को मिला कितना पैसा

Pakistan Super League Prize Money of Winner, Runner Up: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024 Final) को नया चैम्पियन मिल चुका है। शादाब खान की कप्तानी वाली टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड ने एक बार फिर खिताब अपने नाम किया। टीम इससे पहले भी दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी है। 3 बार की चैम्पियन टीम इस्लामाबाद यूनाइडेट को विमेंस प्रीमियर लीग के विजेता टीम से भी कम प्राइज मिला।

इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम के खिलाड़ी। (फोटो- PSL Twitter)

Pakistan Super League Prize Money of Winner, Runner Up: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024 Final) को नया चैम्पियन मिल चुका है। शादाब खान की कप्तानी वाली टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड ने एक बार फिर खिताब अपने नाम किया। टीम इससे पहले भी दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी है। 3 बार की चैम्पियन टीम इस्लामाबाद यूनाइडेट को विमेंस प्रीमियर लीग के विजेता टीम से भी कम प्राइज मिला।

पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि पीएसएल की तुलना दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल से की जाती रही है। आईपीएल में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी पीएसएल में भी खेलते हैं, लेकिन जब प्राइज मनी की बात आती है तो आईपीएल के सामने पीएसएल का प्राइज मनी कुछ भी नहीं है। आईपीएल में चैम्पियन बनने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए मिलते हैं। वहीं, विमेंस प्रीमियर लीग की मौजूदा चैम्पियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 6 करोड़ रुपए दिए गए हैं। वहीं, पीएसएल प्राइज मनी पर नजर डालें तो चैम्पियन बनने वाली टीम को सिर्फ 3.5 करोड़ रुपए दिए जाते हैं।

IPL 2023 में सीएसके को मिला 20 करोड़

आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस को हराकर खिताब अपने नाम किया था। धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया था। चैम्पियन बनने पर टीम को 20 करोड़ रुपए मिले थे। वहीं, उपविजेता टीम गुजरात टाइटंस को 12.5 करोड़ रुपए दिए गए थे। इसके अलावा तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ रुपए और चौथे पायदान पर रहने वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को 6.5 करोड़ रुपए मिले थे।

End Of Feed