जानिए क्रिकेट में क्या होते हैं 'शैडो-टूर', वनडे वर्ल्ड कप के बाद हो सकते हैं बहाल

Ind-A team shadow tour: भारत ए टीम के साथ होने वाले ‘शैडो टूर’ को साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका के दौरे तक इंतजार करना होगा। अभी ध्यान घरेलू धरती पर होने वाले 2023 वनडे विश्व कप पर लगा है। ‘शैडो टूर’ का विचार राहुल द्रविड़ के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) प्रमुख बनने के बाद शुरू हुआ था।

राहुल द्रविड़ (AP)

अभी ध्यान घरेलू धरती पर होने वाले 2023 वनडे विश्व कप पर लगा है तो भारत ए टीम के साथ होने वाले ‘शैडो टूर’ को साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका के दौरे तक इंतजार करना होगा। यह ‘शैडो टूर’ का विचार राहुल द्रविड़ के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) प्रमुख बनने के बाद शुरू हुआ। ‘शैडो टूर’ वो होते हैं जिसमें भारत ए की टीम उसी देश का दौरा करती है जिसमें सीनियर टेस्ट टीम को बाद में दौरा करना होता है।

पिछले साल दिसंबर में भारत ए टीम ने बांग्लादेश का दौरा किया था जिसके बाद टेस्ट टीम को दो मैच खेलने थे। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘इस साल डब्ल्यूटीसी (विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप) फाइनल के अलावा विश्व कप तक ध्यान वनडे पर होगा। इसलिये लाल गेंद के मैचों के लिये ए टीम के दौरे नवंबर के बाद ही हो सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दिसंबर-जनवरी में भारत अगले डब्ल्यूटीसी चक्र में दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट दौरा करेगा। पूरी संभावना है कि भारत ए का ‘शैडो टूर’ इससे पहले बहाल हो जाये।’’

End of Article
Follow Us:
End Of Feed