IPL में कितनी देर का होता है इनिंग ब्रेक, आसान शब्दों में जानें हर नियम

IPL 2024 Innings Break Time: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में इनिंग ब्रेक भी खास भूमिका निभा रहा है। इस इनिंग ब्रेक का समय वैसे तो नियमों में निर्धारित किया गया है हालांकि कई बार ऐसे भी मौके आते हैं जब इसके समय को बदला जा सकता है। आइए जानते हैं इससे जुड़े सारे नियम

IPL Innings break main.

आईपीएल इनिंग ब्रेक

IPL 2024 Innings Break Time: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अपने अंत की ओर बढ़ गया है। इस मेगा टूर्नामेंट के 17वें सीजन में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के कई नियमों का उपयोग किया जा रहा है। इसमें से दोनों पारियों के बीच ब्रेक का रूल भी फॉलो किया जा रहा है। आईपीएल में नॉर्मल मैचों की तरह एक पारी की समाप्ति के बाद दूसरी पारी की शुरुआत के बीच कुछ समय का ब्रेक होता है इसमें खिलाड़ियों को भी राहत मिलती है और मैदान को भी एक बार फिर से तैयार करने में आसानी होती है। इनिंग ब्रेक क्रिकेट के हर फॉर्मेंट में होता है हालांकि हर टूर्नामेंट में इसका समय अलग-अलग होता है।

क्या होता है इनिंग ब्रेक? किसी भी क्रिकेट मैच के दौरान जब एक टीम की पारी समाप्त हो जाती है और दूसरी टीम की इनिंग शुरू होने वाली होती है जो इस बीच जो अंतराल का समय होता है उसे इनिंग ब्रेक कहते हैं। ये ब्रेक हर फॉर्मेंट में अलग-अलग समय का होता है और इसे बदला भी जा सकता है। इनिंग ब्रेक के दौरान टीमें अपनी स्ट्रेटजी बनाती है और खिलाड़ी रिफ्रेश हो जाते हैं। इस ब्रेक के दौरान पिच पर भी लाइट रोलर चलाया जाता है और आईपीएल के दौरान अगर मैदान पर ओस आ जाती है तो उसे भी हटाया जाता है।

आईपीएल में कितनी देर का होता है इनिंग ब्रेक?

इंडियन प्रीमियर लीग में भी बाकि टूर्नामेंट की तरह एक पारी की समाप्ति के बाद इनिंग ब्रेक होता है। आईपीएल की प्लेइंग कंडीशन के रुल 11.2.1 के मुताबिक ये अंतराल केवल 20 मिनट का ही होना चाहिए। इससे ज्यादा का ब्रेक मान्य नहीं होगा। ब्रेक का समय पहली पारी की आखिरी गेंद की समाप्ति और दूसरी इनिंग की पहली गेंद डालने के बीच का होगा।

पारी जल्दी समाप्त होने पर कितनी देर का होगा इनिंग ब्रेक?

इंडियन प्रीमियर लीग में कई बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जल्दी ऑलआउट हो जाती है ऐसे में पारी निर्धारित समय से पहले ही समाप्त हो जाती है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या पारी जल्दी समाप्त होने के चलते इनिंग ब्रेक का समय भी बढ़ जाएगा क्या? इसका जवाब आईपीएल की प्लेइंग कंडीशन में दिया गया है। आईपीएल के नियम '11.4.1 के मुताबिक यदि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की पारी मध्यांतर के निर्धारित समय से पहले पूरी हो जाती है। तो इनिंग ब्रेक तुरंत लागू हो जाएगा। पारी जल्दी समाप्त होने पर भी ब्रेक का समय नहीं बढ़ाया जाएगा।'

पारी देर से समाप्त होने पर कितनी देर का होगा इनिंग ब्रेक?

आईपीएल में कई बार गेंदबाजी करने वाली टीम इनिंग तय समय पर पूरी नहीं कर पाती है। ऐसे में इसके लिए भी आईपीएल की प्लेइंग कंडीशन में नियम साफ स्पष्ट कर दिए गए हैं। आईपीएल के नियम 11.4.1 के तहत अगर पारी देरी से समाप्त होती है तो अंपायर इनिंग ब्रेक को जितनी देरी से पारी समाप्त हुई है उतने समय से कम कर सकते हैं। हालांकि ब्रेक कभी भी 15 मिनट से कम का नहीं हो सकता है। कुछ स्पेशल कंडीशन में जब मैच किसी रुकावट के चलते लेट हो गया हो तो अंपायर इनिंग ब्रेक को 10 मिनट भी कर सकते हैं।

आईपीएल के एक मैच में होते हैं कितने ब्रेक?

इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच में आधिकारिक रूप से तीन ब्रेक होते हैं। इसमें दो स्ट्रेटेजिक टाइमआउट शामिल हैं। ये टाइमआउट 3-3 मिनट के होते हैं। इसे बॉलिंग टीम 6-9 ओवर के बीच ले सकती है वहीं बैटिंग टीम 13 से 16 ओवर के बीच ब्रेक ले सकती है। इसके अलावा पारी की समाप्ति पर 20 मिनट का इनिंग ब्रेक होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited