होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IPL में कितनी देर का होता है इनिंग ब्रेक, जानें हर जानकारी

IPL 2025 Innings Break Time: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में इनिंग ब्रेक भी खास भूमिका निभाने वाला है। इस इनिंग ब्रेक का समय वैसे तो नियमों में निर्धारित किया गया है हालांकि कई बार ऐसे भी मौके आते हैं जब इसके समय को बदला जा सकता है। आईपीएल के नियम '11.4.1 के मुताबिक यदि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की पारी मध्यांतर के निर्धारित समय से पहले पूरी हो जाती है। तो इनिंग ब्रेक तुरंत लागू हो जाएगा। आइए जानते हैं इससे जुड़े सारे नियम

IPL iNNINGS BREAKIPL iNNINGS BREAKIPL iNNINGS BREAK

आईपीएल में इनिंग ब्रेक

IPL 2025 Innings Break Time: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च 2025 से हो रही है। इस मेगा टूर्नामेंट के 18वें सीजन में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के कई नियमों का उपयोग किया जा रहा है। इसमें से दोनों पारियों के बीच ब्रेक का रूल भी फॉलो किया जा रहा है। आईपीएल में नॉर्मल मैचों की तरह एक पारी की समाप्ति के बाद दूसरी पारी की शुरुआत के बीच कुछ समय का ब्रेक होता है इसमें खिलाड़ियों को भी राहत मिलती है और मैदान को भी एक बार फिर से तैयार करने में आसानी होती है। इनिंग ब्रेक क्रिकेट के हर फॉर्मेंट में होता है हालांकि हर टूर्नामेंट में इसका समय अलग-अलग होता है। आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 में इनिंग ब्रेक का समय कितनी देर को होगा और किन परिस्थितियों में इसे कम या ज्यादा किया जा सकता है।

क्या होता है आईपीएल इनिंग ब्रेक?: What is IPL Innings Break

किसी भी क्रिकेट मैच के दौरान जब एक टीम की पारी समाप्त हो जाती है और दूसरी टीम की इनिंग शुरू होने वाली होती है जो इस बीच जो अंतराल का समय होता है उसे इनिंग ब्रेक कहते हैं। ये ब्रेक हर फॉर्मेंट में अलग-अलग समय का होता है और इसे बदला भी जा सकता है। इनिंग ब्रेक के दौरान टीमें अपनी स्ट्रेटजी बनाती है और खिलाड़ी रिफ्रेश हो जाते हैं। इस ब्रेक के दौरान पिच पर भी लाइट रोलर चलाया जाता है और आईपीएल के दौरान अगर मैदान पर ओस आ जाती है तो उसे भी हटाया जाता है।

आईपीएल में कितनी देर का होता है इनिंग ब्रेक? (IPL 2025 Innings break time)

इंडियन प्रीमियर लीग में भी बाकि टूर्नामेंट की तरह एक पारी की समाप्ति के बाद इनिंग ब्रेक होता है। आईपीएल की प्लेइंग कंडीशन के रुल 11.2.1 के मुताबिक ये अंतराल केवल 20 मिनट का ही होना चाहिए। इससे ज्यादा का ब्रेक मान्य नहीं होगा। ब्रेक का समय पहली पारी की आखिरी गेंद की समाप्ति और दूसरी इनिंग की पहली गेंद डालने के बीच का होगा।

End Of Feed