Follow-on Rules: टेस्ट क्रिकेट में क्या होता है फॉलोऑन, जानिए नियम और उसका पूरा गणित
what is the follow on rules in test cricket, Follow on kya hota hai (फॉलोऑन क्या होता है) Follow on ke Niyam kya hai (फॉलोऑन के नियम): जानिए क्या होता है टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन का नियम? कब, कैसे और किन परिस्थितियों में होता है ये लागू।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
What is the follow on rules in test cricket: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाकर ढेर हुई। इसके जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया ने महज 164 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 310 रन रन पीछे है और उसके सिर पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में प्रशंसक जानना चाहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में क्या होता है फॉलो-ऑन का नियम? ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं क्या होता है फॉलो-ऑन का नियम? कब और किन परिस्थितियों में होता है ये लागू?
क्या होता है फॉलो-ऑन
फॉलो-ऑन का शाब्दिक अर्थ होता है दोहराना। यह नियम किसी टेस्ट मैच या दो-दो पारियों वाले 5 दिवसीय मैच में लागू होता है। पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर कम से कम 200 रन की बढ़त हासिल करने में सफल होती है तो वो विरोधी टीम को फॉलो-ऑन के लिए यानी, दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए कह सकती है।
क्रिकेट की संरक्षक और नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब(एमसीसी) के नियम क्रमांक 14.1.1 के मुताबिक दो पारियों वाले 5 दिवसीय या उससे ज्यादा दिन वाले मैच में पहले बल्लेबाजी करने के बाद कम से कम 200 रन की बढ़त हासिल करने वाली टीम के पास विरोधी टीम को दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए कहने का विकल्प होता है।
मैच के दिन कम होने पर बदलता है नियम
एमसीसी के नियम 4.1.2 के मुताबिक यही नियम दो पारियों वाले पांच से कम दिन वाले मैचों में भी ये नियम लागू होता है। उसमें कम से कम बढ़त 3 या 4 दिवसीय मैच में 150 रन, दो दिवसीय मैच में 100 रन और एक दिवसीय मैच में 75 रन की होगी।
कब होता है फॉलो-ऑन लागू
फॉलो-ऑन लागू करने के लिए बढ़त हासिल करने वाली टीम के कप्तान को विरोधी टीम के कप्तान और अंपायरों को आधिकारिक तौर पर जानकारी देनी होती है। एक बार विरोधी कप्तान और अंपायरों को जानकारी देने के बाद फैसला नहीं बदला जा सकता।
अगर पहले दिन का खेल किसी वजह से नहीं हो सका तो फॉलो ऑन का नियम मैच में बाकी बचे दिन के आधार पर लागू होता है। यानी मैच के बाकी बचे दिनों के आधार पर लीड कम होती जाती है। जिस दिन मैच शुरू होता है इस उद्देश्य के लिए उस दिन को पहला माना जाता है। भले ही मैच उस दिन किसी भी वक्त क्यों ना शुरू हुआ हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IND vs AUS: मैथ्यू हेडन ने इस दिग्गज से की 19 साल के सैम कोंस्टास की तुलना
SA vs PAK first Test Day 2: दोनों टीमों के बीच हो रही है कांटे की टक्कर, मैच पहुंचा रोमांचक मोड़ पर
Rohit Sharma: कप्तान बना टीम की सबसे कमजोर कड़ी, टेस्ट से संन्यास के मुहाने पर हिटमैन
IND vs AUS 4th Test: यशस्वी जायसवाल के रन आउट पर सुनील गावस्कर ने दी प्रतिक्रिया, कहा-जरूरी नहीं था जोखिम भरा रन
फैंस से भिड़े किंग कोहली, आउट होकर लौटते वक्त क्राउड ने की थी विराट की हूटिंग (वीडियो)
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited