Follow-on Rules: टेस्ट क्रिकेट में क्या होता है फॉलोऑन, जानिए नियम और उसका पूरा गणित

what is the follow on rules in test cricket, Follow on kya hota hai (फॉलोऑन क्या होता है) Follow on ke Niyam kya hai (फॉलोऑन के नियम): जानिए क्या होता है टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन का नियम? कब, कैसे और किन परिस्थितियों में होता है ये लागू।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

What is the follow on rules in test cricket: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाकर ढेर हुई। इसके जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया ने महज 164 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 310 रन रन पीछे है और उसके सिर पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में प्रशंसक जानना चाहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में क्या होता है फॉलो-ऑन का नियम? ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं क्या होता है फॉलो-ऑन का नियम? कब और किन परिस्थितियों में होता है ये लागू?

क्या होता है फॉलो-ऑन

फॉलो-ऑन का शाब्दिक अर्थ होता है दोहराना। यह नियम किसी टेस्ट मैच या दो-दो पारियों वाले 5 दिवसीय मैच में लागू होता है। पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर कम से कम 200 रन की बढ़त हासिल करने में सफल होती है तो वो विरोधी टीम को फॉलो-ऑन के लिए यानी, दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए कह सकती है।

क्रिकेट की संरक्षक और नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब(एमसीसी) के नियम क्रमांक 14.1.1 के मुताबिक दो पारियों वाले 5 दिवसीय या उससे ज्यादा दिन वाले मैच में पहले बल्लेबाजी करने के बाद कम से कम 200 रन की बढ़त हासिल करने वाली टीम के पास विरोधी टीम को दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए कहने का विकल्प होता है।

End Of Feed