What is Timed Out: जानिए क्रिकेट में क्या होता है टाइम्ड आउट, जिसका शिकार हो गए एंजेलो मैथ्यूज
What is Timed Out: विश्व कप 2023 में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबले में सोमवार को एक अनोखी चीज हो गई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार किसी खिलाड़ी को टाइम्ड आउट करार देते हुए पवेलियन भेज दिया गया। ऐसे आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं श्रीलंकाई धुरंधर एंजेलो मैथ्यूज। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है टाइम्ड आउट नियम।
एंजेलो मैथ्यूज टाइम्ड आउट हुए (AP)
- आईसीसी वनडे विश्व कप 2023
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार टाइम्ड आउट हुआ खिलाड़ी
- एंजेलो मैथ्यूज इस तरह आउट होने वाले पहले क्रिकेटर बने
What is
मैच में श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाज कर रही थी, इसी बीच सदीरा समरविक्रम के आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज जैसे ही क्रीज पहुंचे और हेलमेट लगाने लगे तो उसका स्ट्रैप टूट गया। उन्होंने ड्रेसिंग रूम से दूसरा हेलमेट लाने का इशारा किया लेकिन इसमें काफी समय लग गया। इस बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की और अंपायर मराइस इरासमस ने उन्हें आउट करार दे दिया।
मैथ्यूज ने अंपायर और शाकिब से बात की और अपने हेलमेट का टूटा हुआ स्ट्रैप भी दिखाया लेकिन बांग्लादेश के कप्तान ने अपील वापस लेने से इनकार कर दिया और श्रीलंका के बल्लेबाज को वापस लौटना पड़ा। मैथ्यूज इससे काफी नाराज दिखे और उन्होंने बाउंड्री पर अपने हेलमेट का टूटा हुआ स्ट्रैप सभी को दिखाया और फिर गुस्से में इसे जोर से जमीन पर दे मारा।
क्या है टाइम्ड आउट नियम? (What is Timed Out Rule)
क्रिकेट के खेल के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के नियम 40.1.1 के अनुसार अगर किसी बल्लेबाज के आउट या रिटायर होने पर अगला बल्लेबाज नियमित समय के भीतर अगली गेंद का सामना नहीं करता है तो उसे टाइम आउट दिया जा सकता है। एमसीसी के नियम के अनुसार, ‘‘विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद, अगर अंपायर खेल नहीं रोकता है तो आने वाले बल्लेबाज या अन्य बल्लेबाज को विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के तीन मिनट के भीतर अगली गेंद का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। अगर यह जरूरत पूरी नहीं होती है तो आने वाले बल्लेबाज को टाउम आउट दिया जाएगा।’’
मैथ्यूज के मामले में हालांकि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के खेलने के हालात से जुड़ा नियम लागू हुआ जिसमें तीन मिनट के समय को घटाकर दो मिनट किया गया है। विश्व कप 2023 के खेलने के हालात संबंधी नियम 40.1.1 के अनुसार, ‘‘विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद, अगर अंपायर खेल नहीं रोकता है तो आने वाले बल्लेबाज या अन्य बल्लेबाज को विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के दो मिनट के भीतर अगली गेंद का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। अगर यह जरूरत पूरी नहीं होती है तो आने वाले बल्लेबाज को टाउम आउट दिया जाएगा।’’ शाकिब के अपील वापस नहीं लेने से हालांकि क्रिकेट भावना को लेकर सवाल भी उठे हैं।
सचिन के खिलाफ जब अपील नहीं की गई थी
इससे पहले 2006-07 में न्यूलैंड्स में एक टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीका के तत्कालीन कप्तान ग्रीम स्मिथ ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के खिलाफ ‘टाइम आउट’ की अपील नहीं की थी जबकि वह क्रीज पर देर से पहुंचे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
ZIM vs AFG 1st T20 Dream11 Prediction: द.अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहले टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
ZIM vs AFG 1st T20 Pitch Report: जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
PAK VS SA 1st T20 Highlights: मोहम्मद रिजवान ने खेली तूफानी पारी, लेकिन टीम हारी, दक्षिण अफ्रीका ने हासिल की बढ़त
Aaj ka Toss koun Jeeta: पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता, लिया यह फैसला
Aaj ka Toss koun Jeeta: बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited