होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IND vs ENG 2nd Test: जेम्स एंडरसन को है इंग्लैंड की जीत का भरोसा, बताया कैसा है जीत का प्लान

विशाखापट्टनम टेस्ट में जीत के लिए चौथी पारी में 399 रन के लक्ष्य को हासिल करने और भारतीय टीम की दूसरी पारी में बैटिंग की एप्रोच को के बारे में जानिए जेम्स एंडरसन ने क्या कहा?

James AndersonJames AndersonJames Anderson

जेम्स एंडरसन

विशाखापट्टनम: इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को रविवार को भारत का बल्लेबाजी करने का तरीका डिफेंसिव लगा और उन्होंने कहा कि उनकी ‘बैजबॉल’ तकनीक के खिलाफ मजबूत मेजबान टीम सुरक्षित लक्ष्य के बारे में सुनिश्चित नहीं थी। इंग्लैंड को तीसरे दिन 399 रन का लक्ष्य मिला लेकिन दोपहर के सत्र में ऐसा लग रहा था कि उन्हें इससे बड़ा लक्ष्य मिलेगा।

संबंधित खबरें

टीम इंडिया को नहीं पता था कितना काफी होगा लक्ष्य

संबंधित खबरें

भारत ने चाय तक छह विकेट गंवाकर 227 रन बना लिये थे जिससे उसकी कुल बढ़त 370 रन की हो गयी थी। लेकिन अंतिम सत्र में मेजबान टीम 14.3 ओवर में केवल 28 रन ही जोड़ सकी। एंडरसन ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा,टमुझे लगता है कि आज उनकी घबराहट दिख रही थी, जिस तरह से वे बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्हें नहीं पता कि कितने रन काफी होंगे। वे काफी सतर्क थे और यहां तक कि तब तक उनकी बढ़त इतनी बड़ी हो गयी थी।'

संबंधित खबरें
End Of Feed