ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती बाजी हारने के बाद क्या बोले अफगानिस्तान के कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 में अपनी आखिरी मुकाबले में 4 रन के अंतर से हार का सामना करने के बाद जानिए क्या बोले अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी। बताया कब कैसे फिसली उनकी टीम के हाथ से जीत।

अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया( साभार AP)

ब्रिस्बेन: टी20 विश्व कप 2022 में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने से अफगानिस्तान की टीम 4 रन के अंतर से चूक गई। इस अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़े अंतर से जीत दर्ज करना जरूरी था। लेकिन अफगानिस्तान के लड़ाकों ने दबाव में दिख रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैच में मौका नहीं दिया। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने धमाल मचाया लेकिन बदकिस्मती से जीत की दहलीज पार नहीं कर सके।

संबंधित खबरें

गुलबदीन और जादरान ने कराई ऑस्ट्रेलिया की वापसीटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया था। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने कंगारू बल्लेबाजों के खुलकर बल्लेबाजी नहीं करने दी। ऐसे में जीत के लिए 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने दो विकेट जल्दी गंवा दिए लेकिन उसके बाद गुलबदीन नायब और इब्राहिम जादरान ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके मैच में टीम की वापसी करा दी।

संबंधित खबरें

एडम जंपा ने फिरकी से पलटी बाजीअचानक से एडम जम्पा के फेंके 14वें ओवर में एक रन आउट सहित कुल तीन विकेट अफगानिस्तान ने गंवा दिए। 9 गेंद के अंतराल में चार विकेट गंवाकर अफगानिस्तान की टीम अचानक बैकफुट पर आ गई। अंत में करामाती खान के नाम से मशहूर राशिद खान ने 23 गेंद में 48 रन की नाबाद पारी खेलकर अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल करने के मुहाने पर पहुंचा दिया लेकिन जीत की दहलीज पार नहीं कर पाए।

संबंधित खबरें
End Of Feed