हम हैं तैयार: हिटमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले कुछ इस तरह भरी हुंकार

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को एडिलेड में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले हुंकार भरी है। जानिए इंग्लैंड से मुकाबले के बारे में क्या बोले हिटमैन?

Rohit-Sharma-vs-Zimbabwe

जिंबाब्वे के खिलाफ बल्लेबाजी करते कप्तान रोहित शर्मा( साभार AP)

मेलबर्न: रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2022 में खिताबी जीत हासिल करने के इरादे से ऑस्ट्रेलिया पहुंची टीम इंडिया ने आखिरकार सेमीफाइनल में फिर से जगह पक्की कर ली। रविवार को दक्षिण अफ्रीका की नीदरलैंड के खिलाफ हार के साथ ही भारत की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो गई थी। बावजूद इसके जिंबाब्वे के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम अपनी पूरी ताकत के साथ उतरी और 71 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज करके अंक तालिका में ग्रुप-2 में पहले पायदान पर रही। भारतीय टीम की सेमीफाइनल में अब इंग्लैंड के साथ 10 नवंबर को एडिलेड में भिड़ंत होगी।

जैसा चाहते थे वैसा प्रदर्शन किया

जिंबाब्वे के खिलाफ 71 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, हमने आज बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया जैसा करना चाहते थे। हम इस मुकाबले से पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके थे। बावजूद इसके हमने वैसा प्रदर्शन किया जैसा हम करना चाहते थे और वैसा ही किया।

असाधारण काम कर रहे हैं सूर्यकुमार

रोहित शर्मा ने 25 गेंद में 61 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने वाले सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा, स्काई (सूर्यकुमार यादव) टीम के लिए जो कर रहे हैं वो असाधारण है। मैदान पर उतरकर वो वैसी बल्लेबाजी कर रहे हैं जैसी करना चाहते हैं। ऐसा करके वो दूसरों के ऊपर से दबाव कम कर रहे हैं। टीम के लिहाज से उनका प्रदर्शन काफी अहम है क्योंकि हम उनकी क्षमता से वाकिफ हैं। उनकी वजह से दूसरे छोर पर बैटिंग कर रहे खिलाड़ी को पिच पैर जमाने का वक्त मिल जाता है।

सूर्या की बल्लेबाजी के दौरान नहीं रहता है कोई दबावहिटमैन ने सूर्या की तारीफ में आगे कहा, बल्लेबाजी के दौरान उनके अंदर जो आत्मविश्वास दिखता है उसे देखकर डगआउट में बैठा हर शख्स सहज महसूस करने लगता है। अब तक उन्होंने जितने मैच खेले हैं उसमें उन्होंने आक्रामकता के साथ-साथ संयम भी दिखाया है। हम उनसे ऐसे ही प्रदर्शन को आगे भी जारी रखने की आशा है। वो बेहद मजबूती के साथ आगे बढ़ते रहें।

परिस्थियों से तालमेल बैठाना होगा अहमरोहित ने एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल के बारे में कहा, हमारे लिए सफलता की कुंजी परिस्थितियों के साथ तालमेल बैठाना है। हम उस मैदान पर एक मैच खेल चुके हैं लेकिन हमें एक टीम के रूप में पता है कि हमें वहां क्या करना है। इंग्लैंड के रूप में हमारे सामने बड़ी चुनौती है, वो अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं उनके साथ अच्छा मुकाबला होगा। सेमीफाइनल में आप ऐसे ही कड़े मुकाबले की अपेक्षा कर सकते हैं।

जो करते आए हैं आगे भी वही करेंगे रोहित ने सेमीफाइनल तक टीम के पहुंचने को उपलब्धि बताते हुए कहा, हमें यह कतई नहीं भूलना चाहिए कि क्या करके हम यहां तक पहुंचे हैं। हमें आगे भी वही करना होगा और ये समझना होगा कि प्रत्येक खिलाड़ी को क्या करना होगा। सेमीफाइनल बेहद दबाव वाला मुकाबला होगा। हम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं और हमें इसपर गर्व है। हम समझते हैं कि सेमीफाइनल में आगे बढ़ने के लिए हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अगर हम उस मैच में अच्छा खेले तो हमारे सामने एक बड़ा मैच फिर से होगा। इसलिए यह समझना बेहद जरूरी है कि हमें आगे क्या करना है। किस तरह की लाइन-लेंथ गेंदबाजी में रखनी है, किस तरह गेंदबाजी करनी है, कैसे शॉट्स आपको खेलने हैं क्योंकि वहां पर साइड बाउंड्री छोटी हैं। आपको मैदान के साथ तेजी से सामन्जस्य बिठाना पड़ेगा और उसी के अनुसार योजना बनानी होगी।

स्टेडियम में आए दर्शकों को कहा शुक्रिया

रोहित शर्मा ने मैदान पर टीम इंडिया का समर्थन करने आए दर्शकों को शुक्रिया अदा करते हुए कहा, अबतक हमें दर्शकों का आपार समर्थन मिला है। हम जहां कहीं भी खेलने गए हर जगह स्टेडियम पूरी तरह भरा था जो कि शानदार अनुभव है। हमें सेमीफाइनल में भी दर्शकों से इसी तरह का समर्थन की आशा है। मैं पूरी टीम की ओर से आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited