IND vs AUS: एडिलेड में हार के बाद मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी के बारे में रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम की एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट के अंतर से करारी हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि कब होगी मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी?

रोहित शर्मा(साभार Cricket Australia)

एडिलेड: भारतीय क्रिकेट टीम को रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन 10 विकेट के अंतर से करारी हार का सामना करना पड़ा। पहली पारी में 157 रन से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया दूसरी पारी में भी 175 रन बनाकर ढेर हो गई। ऐसे में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में महज 19 रन का लक्ष्य मिला जिसे उस्मान ख्वाजा और मैक्सवीनी की सलामी जोड़ी ने 3.2 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया।

शमी के घुटने में फिर आ गई थी सूजन

भारतीय गेंदबाज एडिलेड में कुछ खास नहीं कर सके। ऐसे में टीम की हार के बाद जब रोहित प्रेस से मुखातिब होने पहुंचे तो उनसे ऑस्ट्रेलिया के बाकी बचे दौरे के लिए मोहम्मद शमी के टीम इंडिया से जुड़ने के बारे में सवाल किया गया। जिसका जवाब देते हुए हिटमैन ने कहा, जी हां, उनके लिए दरवाजे खुले हैं। हम उनकी चोट पर नजर रखे हैं। वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं और उनके घुटने में फिर से सूजन आ गई थी। जिसने उनकी टीम इंडिया में वापसी करके टेस्ट मैच खेलने के अरमानों पर पानी फेर दिया। हम उनके बारे में सावधानी बरतना चाहते हैं।

दबाव डालकर उन्हें बुलाना सही नहीं होगा

रोहित ने आगे कहा, हम उन्हें ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया ले आएं और खिलाएं। इस दौरान उनका दर्द उखड़ जाए या कुछ और हो जाए तो मुश्किल होगी। हम उनके बारे में 100 प्रतिशत से ज्यादा सुनिश्चित होना चाहते हैं। क्योंकि उन्होंने काफी वक्त पहले टीम के लिए क्रिकेट खेली है। यह सही नहीं होगा कि हम उन्हें दबाव डालकर यहां बुलाएं और गेंदबाजी करने को कहें।

End Of Feed