IND vs SL: धमाकेदार जीत के साथ टीम इंडिया की विश्व कप सेमीफाइनल में एंट्री के बाद क्या बोले रोहित शर्मा

टीम इंडिया की श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में एंट्री के बाद जानिए क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा?

रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी

मुंबई: भारत लगातार सात मैच जीतकर विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी और कप्तान रोहित शर्मा इस बात से काफी खुश थे कि टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत अंतिम चार में पहुंचने का लक्ष्य हासिल किया। भारत ने गुरूवार को वानखेड़े स्टेडियम में यहां श्रीलंका को 302 रन से मात देकर शानदार अंदाज में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सेमीफाइनल में पहुंचकर हुई खुशी

रोहित ने मैच के बाद कहा,'मैं बहुत खुश हूं कि हम आधिकारिक रूप से सेमीफाइनल में पहुंच गये। जब हमने चेन्नई में शुरूआत की थी तो यह हमारा लक्ष्य था कि पहले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना है और फिर निश्चित रूप से फाइनल में। हमने जिस तरह से सात मैच खेले हैं, ये काफी बेहतरीन रहे हैं। हर किसी ने प्रयास किया।'

End Of Feed