India vs Zimbabwe: टीम इंडिया की कप्तानी के पहले टेस्ट में पास हुए शुभमन गिल, बताया किस बात का मिला फायदा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में पहली सीरीज जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल ने क्या कहा? बताया जिंबाब्वे के खिलाफ युवाओं से सजी टीम के साथ खेलने पर मिला किस बात का फायदा?

जिंबाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • टीम इंडिया की कप्तानी के पहले टेस्ट में पास हुए शुभमन गिल
  • टीम को दिलाई सीरीज में 4-1 से जीत
  • पहले मैच में हार के की धमाकेदार वापसी

भारतीय टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में जिंबाब्वे को 5 मैच की टी20सीरीज में 4-1 के अंतर से मात दी। भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में हार के साथ शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद शानदार वापसी करते हुए लगातार चार मैच जीते और सीरीज पर कब्जा कर लिया। इसके साथ ही शुभमन गिल कप्तानी के पहले टेस्ट में फर्स्ट डिवीजन वाले अंकों से पास हो गए और भविष्य में टीम के कप्तान के लिए अपनी दावेदारी भी पेश कर दी है।

कप्तानी के पहले टेस्ट में पास होने पर खुशी जताते हुए गिल ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो सीरीज जीत के बाद अच्छा लग रहा है। मुझे इतने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के दल का नेतृत्व करने के मौका मिला। मैं इन सभी खिलाड़ियो के साथ एज ग्रुप क्रिकेट में कभी न कभी साथ या खिलाफ खेल चुका हूं। इसलिए ये फीलिंग शानदार है।

पहले से खिलाड़ियों को जानने का मिला फायदा

हम उम्र खिलाड़ियों का नेतृत्व करने के अनुभव का खुलासा करते हुए गिल ने कहा, मैं टीम में शामिल अधिकांश के साथ पहले खेल चुका हूं तो सीरीज में बतौर कप्तान मेरा काम थोड़ा आसान हो गया। मैं उन्हें पहले से बतौर खिलाड़ी और व्यक्ति जानता था जिसका फायदा मुझे मिला। अंत में मजाकिया अंदाज में गिल ने कहा, टीम के अधिकांश खिलाड़ी बतौर कप्तान मेरी बात मानते हैं। नहीं सुनने वाले खिलाड़ियों का नाम गिल ने साझा नहीं किया।

End Of Feed