'मैं सपने में भी सूर्यकुमार जैसे शॉट्स खेलने के बारे में नहीं सोच सकता'

कीवी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा है कि मैं सपने में भी उनके जैसे शॉट्स खेलने के बारे में नहीं सोच सकता। जानिए सूर्यकुमार के बारे में फिलिप्स ने और क्या कहा?

सूर्यकुमार यादव (साभार AP)

माउंट माउन्गनुई: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के फैन्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। टी20 विश्व कप 2022 में अपने बल्ले का धमाल दिखाने के बाद सूर्या इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर हैं और अपने टी20 विश्व कप के फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

सपने में भी नहीं सोच सकता सूर्या जैसा खेलने के बारे में ऐसे में न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा है कि वो जो मैदान पर करते हैं मैं वैसा करने की सपने में भी नहीं सोच सकता। आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए फिलिप्स ने कहा, वो एक अद्भुत खिलाड़ी हैं। जो चीजों वो करते हैं मैं वैसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकता। मैं उनके जैसा खेल पाया तो मुझे खुशी होगी लेकिन हमारे खेल का तरीका अलग है। अपनी मजूबत कलाईयों के दम पर वो अजीब-ओ-गरीब जगह पर शॉट्स खेलते हैं जो उन्हें सबसे अलग बनाता है।

संबंधित खबरें

जोखिम लेने में होता है आउट होने का भी खतराफिलिप्स ने आगे कहा, सूर्या 'ज्यादा जोखिम-ज्यादा फायदा' वाला खेल खेलते हैं। इसकी वजह से विरोधी खेमा भी मैच में बना रहता है क्योंकि उनके ज्यादा जोखिम वाले शॉट्स अगर सही तरीके से नहीं लगते हैं तो उनके आउट होने का खतरा भी पूरे समय बना रहता है। सूर्या के साथ अपनी तुलना के बारे में कहा, हम दोनों के खेल के अलग-अलग सकारात्मक पहलू हैं। हम दोनों अपने काम को अलग-अलग तरह से अंजाम देते हैं। लेकिन इसी दौरान हम विरोधी टीमों को खुद को आउट करने के भी मौके देते हैं। ये टी20 क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर के अपने जोखिम और पुरस्कार हैंय़

संबंधित खबरें
End Of Feed