न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद कप्तान धवन ने किसके सिर फोड़ा ठीकरा?
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने युवा गेंदबाजों को हार के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करने की सीख दी है।
शिखर धवन और केन विलियमसन( साभार AP)
क्राइस्टचर्च: मेजबान न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। बुधवार को क्राइस्टचर्च में खेला गया सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.3 ओवर में 219 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जबाव में न्यूजीलैंड की टीम ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए थे। लेकिन बारिश की वजह से मैच को रोक देना पड़ा और उसके बाद दोबारा शुरू नहीं हो सकासंबंधित खबरें
युवा खिलाड़ियों को सीखनी होगी गुड लेंथ गेंदबाजीसीरीज का पहला मैच जीतने वाली न्यूजीलैंड ने सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया। दूसरा मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-1 के अंतर से सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने कहा, हमारी टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं, उन्हें गुड लेंथ के क्षेत्र में गेंदबाजी करना सीखना होगा। हम मैदान के छोटी बाउंड्री की तरफ रन बनाने की कोशिश कर रहे थे। हमें बड़ी साझेदारी करना सीखना होगा। खासकर तब जब मौसम खराब हो।
बांग्लादेश दौरे पर होगी विश्व कप की सही तैयारीबांग्लादेश दौरे के बारे में धवन ने कहा, बांग्लादेश दौरे पर सभी सीनियर खिलाड़ी टीम में लौट आएंगे। इसमें आगामी विश्व कप की सही मायनों में तैयारी होगी। टीम के जूनियर खिलाड़ियों को सलाह देते हुए धवन ने कहा, उन्हें खेल की बारीकियां सीखनी होंगी। खासकर गेंदबाजों को कि कैसी पिच पर किस लेंथ पर गेंदबाजी की जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited