वर्ल्ड कप 2023 का टिकट हासिल करने से चूका विंडीज, कप्तान ने उठाए खिलाड़ियों के रवैये पर सवाल

वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने से चूकने के बाद खिलाड़ियों के रवैये पर सवाल उठाए हैं। जानिए उन्होंने इस बारे में क्या कहा?

Shai Hope

स्कॉटलैंड के खिलाफ हार के बाद निराश विंडीज के कप्तान शाई होप

तस्वीर साभार : भाषा

हरारे: वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने शनिवार को भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर होने के बाद अपने खिलाड़ियों के रवैये और उनकी तैयारी पर सवाल उठाये। दो बार की विजेता वेस्टइंडीज 48 साल में पहली बार 50 ओवर के विश्व कप का हिस्सा नहीं होगी जिसकी शुरुआत 1975 से हुई थी।

विश्व कप 2023 की दौड़ से बाहर हुआ विंडीज

शनिवार को सुपर सिक्स मैच में स्कॉटलैंड से मिली सात विकेट की हार के बाद कैरेबियाई टीम विश्व कप से क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर हो गयी। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से निराशाजनक प्रदर्शन किया। होप ने वेस्टइंडीज के बाहर होने के बाद प्रसारक से कहा,'ईमानदारी से कहूं तो मैं सिर्फ एक चीज पर ही ऊंगली नहीं उठा सकता। हमने निश्चित रूप से टूर्नामेंट में खुद को निराश किया।'

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज क्रिकेट का सबसे शर्मनाक दिन, नहीं कर पाई विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई

हमने अपना शत-प्रतिशत नहीं दिया, खराब था रवैया

उन्होंने कहा,'यह वास्तव में रवैये की बात है। हमने हर बार अपना शत-प्रतिशत नहीं दिया, हमने ऐसा सिर्फ टुकड़ों में किया। मुझे लगता है कि क्षेत्ररक्षण रवैये की बात है, कैच छूट जाते हैं, खराब क्षेत्ररक्षण होता है लेकिन यह खेल का हिस्सा होता है। यह नींव से शुरु होता है, हमारी अपनी सरजमीं पर तैयारियां बेहतर होनी चाहिए थीं। हम बिना तैयारी के यहां आकर अच्छी टीम की उम्मीद नहीं कर सकते। आप उम्मीद नहीं कर सकते कि सुबह उठकर यह टीम अचानक अच्छी हो जायेगी।'

हमें करनी चाहिए थी अच्छी शुरुआत

होप ने टूर्नामेंट में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्होंने नेपाल के खिलाफ 132 रन की पारी खेली थी। उन्होंने कहा, 'हमें निश्चित रूप से अपनी पारी शुरु करने के बारे में देखने की जरूरत है। हम जानते थे कि यह चुनौतीपूर्ण होगा। टॉस हमेशा महत्वपूर्ण होता है लेकिन हम शुरू में इससे निपटने का तरीका ढूंढने की जरूरत थी।'

नहीं है बाकी बचे दो मैचों के मायने

वेस्टइंडीज के दो और मैच बचे हैं लेकिन इनका नतीजा मायने नहीं रखेगा। लेकिन कप्तान विकेटकीपर ने कहा कि टीम बचे हुए अंतिम मैचों में अपना बेहतर करने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा, 'हमारे दो और मैच बचे हैं और हमें जीत की राह पर लौटने का तरीका ढूंढने की जरूरत हैं। टीम में प्रतिभा है, लेकिन हमें निरंतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited