वर्ल्ड कप 2023 का टिकट हासिल करने से चूका विंडीज, कप्तान ने उठाए खिलाड़ियों के रवैये पर सवाल

वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने से चूकने के बाद खिलाड़ियों के रवैये पर सवाल उठाए हैं। जानिए उन्होंने इस बारे में क्या कहा?

स्कॉटलैंड के खिलाफ हार के बाद निराश विंडीज के कप्तान शाई होप

हरारे: वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने शनिवार को भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर होने के बाद अपने खिलाड़ियों के रवैये और उनकी तैयारी पर सवाल उठाये। दो बार की विजेता वेस्टइंडीज 48 साल में पहली बार 50 ओवर के विश्व कप का हिस्सा नहीं होगी जिसकी शुरुआत 1975 से हुई थी।

संबंधित खबरें

विश्व कप 2023 की दौड़ से बाहर हुआ विंडीज

संबंधित खबरें

शनिवार को सुपर सिक्स मैच में स्कॉटलैंड से मिली सात विकेट की हार के बाद कैरेबियाई टीम विश्व कप से क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर हो गयी। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से निराशाजनक प्रदर्शन किया। होप ने वेस्टइंडीज के बाहर होने के बाद प्रसारक से कहा,'ईमानदारी से कहूं तो मैं सिर्फ एक चीज पर ही ऊंगली नहीं उठा सकता। हमने निश्चित रूप से टूर्नामेंट में खुद को निराश किया।'

संबंधित खबरें
End Of Feed