क्या होगा टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली का भविष्य? कोच गौतम गंभीर ने दिया जवाब

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम की 1-3 के अंतर से करारी हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने टेस्ट टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दिया है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली

सिडनी: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 1-3 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। 10 साल लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाई है। भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में लगातार तीसरी बार पटखनी देने का शानदार मौका था लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन की वजह से ऐसा नहीं हो सका। ऐसी स्थिति में कप्तान रोहित को सीरीज के सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में खुद को प्लेइंग-11 से बाहर रखने का निर्णय करना पड़ा। विराट कोहली ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद शतक जड़ा था उसके बाद लगातार नाकाम रहे और एक भी अर्धशतक अगले चार टेस्ट में नहीं जड़ सके। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के टेस्ट टीम में बने रहने पर सवाल उठ रहे है। ऐसे में सीरीज में हार के बाद प्रेस को संबोधित करने आए टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का भी सामना टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के रोड मैप और इन दोनों खिलाड़ियों के टीम में भविष्य के सवाल से हुआ।

टेस्ट क्रिकेट का क्या होगा रोडमैप

गौतम गंभीर ने भारत के टेस्ट क्रिकेट में रोडमैप को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, टेस्ट के रोडमैप के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी ये सीरीज अभी खत्म हुई है। हमें किसदिशा में आगे बढ़ना है ये निर्णय करने के लिए हमारे पास पांच महीने हैं। ये सही समय नहीं है जब मैं इस बारे में चर्चा करूं कि पांच महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में क्या होगा। पांच महीने में खेल में बहुत कुछ बदल जाता है। फॉर्म बदलता है, लोग बदलते हैं और एटीट्यूड बदलता है, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अभी पांच महीने हैं देखते हैं उससे पहले क्या होता है, जो कुछ होगा वो भारतीय क्रिकेट के हित में ही होगा।

हर खिलाड़ी खेले घरेलू क्रिकेट

टेस्ट प्लेयर्स के घरेलू क्रिकेट खेलने के बारे में गंभीर ने कहा, 'मैं हमेशा चाहता हूं कि हर कोई घरेलू क्रिकेट खेले। इतनी अहमियत घरेलू क्रिकेट को मिलनी चाहिए। अगर खिलाड़ी उपलब्ध है। हर किसी को घरेलू क्रिकेट खेलनी चाहिए। अगर आप घरेलू क्रिकेट को अहमियत नहीं देते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में वो मुकाम हासिल नहीं कर सकते हैं जो हासिल करना चाहते हैं।' रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण 23 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में सीनियर खिलाड़ी उसमें खेलते नजर आ सकते हैं।'

End Of Feed