EXPLAINER: क्या होगा अगर चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ Final मैच टाई हो गया?
What will happen if IND vs NZ Champions Trophy Final ends in a Tie: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च 2025 (रविवार) को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। भारत पांचवीं बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेलने उतरेगा और अपना तीसरा खिताब जीतना चाहेगा। सवाल ये है कि क्या होगा अगर दुबई में होने वाला ये फाइनल मैच टाई हो गया। आइए जानते हैं क्या कहते हैं नियम।

भारत-न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल टाई हुआ तो क्या होगा
- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को फाइनल मैच
- क्या होगा अगर फाइनल मैच टाई हो गया
What Will Happen If India vs New Zealand Champions Trophy Final Results In A Tie: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के में दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) पर 9 मार्च को भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल (IND vs NZ Final) खेला जाएगा। इस मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। वैसे तो भारत ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा था और बाद में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई, लेकिन न्यूजीलैंड को भी कम नहीं आंक सकते क्योंकि ना सिर्फ वो एक मजबूत टीम है बल्कि दूसरे सेमीफाइनल में बेहद मजबूत दक्षिण अफ्रीकी टीम को हराकर खिताबी मुकाबले में पहुंची है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक खेले मुकाबले दो अलग-अलग वेन्यू पर खेले गए। जहां भारत ने अपने सभी मैच यूएई में खेले, वहीं टूर्नामेंट के मेजबान पाकिस्तान ने अन्य मैचों का आयोजन अपने देश में किया। अब जब भारत फाइनल में पहुंच गया है तो फाइनल पाकिस्तान में नहीं बल्कि दुबई में होगा। कुछ सवाल हैं जो इस खिताबी मुकाबले से पहले फैंस के मन में होंगे, जैसे अगर मैच टाई हो गया, यानी अंत में स्कोर बराबरी पर रहे तो नतीजा कैसे निकलेगा, इसके अलावा अगर बारिश या खराब मौसम के कारण मैच नहीं हुआ तब नतीजा क्या रहेगा। यहां हम आपको इन्हीं सवालों के जवाब देने जा रहे हैं।
क्या होगा अगर टाई हो गया भारत-न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (What If IND vs NZ Final Results In A Tie)
गौरतलब है कि वनडे विश्व कप 2019 के फाइनल में इंग्लैंड के साथ मैच टाई होने के बाद न्यूजीलैंड की जीत छिन गई थी। वो फाइनल मुकाबला सुपर ओवर में गया था, जिसमें भी मैच टाई रहा और फिर बाउंड्री काउंट नियम के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया। विवाद के बाद बाउंड्री काउंट नियम को हटा दिया गया और यह निर्णय लिया गया कि टीमें मैच टाई होने की स्थिति में सुपर ओवर खेलना जारी रखेंगी। अगर चैंपियंस ट्रॉफी का मैच टाई हो जाता है, तो टीमें तब तक सुपर ओवर खेलेंगी जब तक कि सबको विजेता नहीं मिल जाता।
अगर बारिश या खराब मौसम से रद्द हुआ मैच तो क्या होगा (What Will Happen If IND vs NZ Final Match Is Abandoned Due Rain Or Bad Weather)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबला अगर मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तो ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच साझा हो जाएगी। अगर ऐसा होता है, तो यह दूसरी बार होगा जब भारत चैंपियंस ट्रॉफी दोनों टीमें शेयर करेंगी। इससे पहले, चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में लगातार दो दिन हुई बारिश के कारण फाइनल मैच रद्द हो गया था और भारत-श्रीलंका को संयुक्त रूप से चैंपियन घोषित कर दिया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

India Vs England 2025 Team Announcement Live: इंग्लैंड दौरे के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, देखें पल-पल की अपडेट

DC vs PBKS Pitch Report: दिल्ली और पंजाब के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

Neeraj Chopra vs Julian Weber: जानुस कुसोसिन्स्की मेमोरियल प्रतियोगिता में भी जूलियन वेबर ने मारी बाजी, दूसरे स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा

RCB vs SRH Highlights: हैदराबाद ने बेंगलुरु को हराया, टॉप-2 में फिनिश करने की उम्मीदों को लगा झटका

IPL 2025: बेंगलुरु की हार से मुंबई इंडियंस को मिला बूस्टर, टॉप-2 में फिनिश करने का मौका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited