IND vs PAK, LIVE Weather Conditions Update: जानिए क्या होगा अगर बारिश के कारण रद्द हुआ भारत-पाक मैच

India vs Pakistan Match Weather Conditions Update, IND vs PAK Pallekele Weather Report News in Hindi, Asia Cup 2023: शनिवार (2 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन एक चिंता लगातार बनी हुई है और वो है बारिश की संभावना। अनुमान है कि भारत-पाक मैच में बारिश बाधा बन सकती है। आइए जानते हैं कि क्या होगा अगर बारिश के कारण मैद रद्द हुआ।

मुख्य बातें
  • एशिया कप 2023ः भारत-पाकिस्तान मैच
  • भारत-पाक मैच पर बारिश का खतरा मंडराया
  • क्या होगा अगर बारिश के कारण रद्द हुआ मैच
What if India (IND) vs Pakistan (PAK) Match abandoned due to Rain, Scenario Explained: एशिया कप 2023 का सबसे खास मुकाबला आज श्रीलंका के कैंडी में पल्लेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। ग्रुप-ए के इस मुकाबले से पहले सबको एक चीज की चिंता सताने लगी है और ये समस्या है मौसम से जुड़ी। पल्लेकल (कैंडी) अपने बदलते मौसम और बारिश के लिए मशहूर रहा है, मैच में बारिश दो बार दखल दे चुकी है। अब डर सताने लगा है कि कहीं भारत-पाकिस्तान मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया तो आगे क्या समीकरण होंगे, क्योंकि पाकिस्तान अपना पहला मैच जीत चुका है। आइए जानते हैं क्या होंगे समीकरण और क्या है मौसम विभाग का अनुमान।
भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी में खेला जा रहा एशिया कप का मैच बारिश से धुल सकता है। ऐसे हम नहीं कह रहे बल्कि मौसम विभाग का बारिश को लेकर अनुमान बता रहा है। ताजा अनुमान ये है कि आज कैंडी में बारिश का होना निश्चित है और मैच शुरू होने के बाद दो बार ऐसा हो भी चुका है। मुकाबला दोपहर 3 बजे शुरू हुआ था। अगर ऐसा हुआ तो भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को रद्द करना पड़ सकता है। टूर्नामेंट में अंक तालिका की गणित शुरू हो चुकी है, ऐसे में क्या होगी आगे की स्थिति, आइए जानते हैं।
End Of Feed