SA vs AFG Live Streaming: कब और कहां देखें अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच

SA vs AFG Live Streaming: अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यदि आप इस मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान लाइव स्ट्रीमिंग (साभार-AFG)

SA vs AFG Live Streaming: अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 18 सितंबर से होने जा रहा है। 3 मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 सितंबर को खेला जाएगा। यह वनडे सीरीज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह पहली द्विपक्षीय श्रृंखला होगी। अब तक दोनों टीम के बीच 5 मुकाबले हुए है और सभी मुकाबले दक्षिण अफ्रीका के नाम रहे हैं। 5 में से 3 मुकाबला टी20 का जबकि दो मुकाबला वनडे का रहा है।

पिछली बार जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं, तो दक्षिण अफ्रीका ने ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराया था। अफगानिस्तान के लिए अच्छी खबर यह है कि राशिद खान ने वापसी कर ली है। वह आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए थे। लेकिन मेजबान टीम को सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान की कमी खलेगी। यदि दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान के बीच पहले वनडे मुकाबले का आनंद आप भी लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।

कब खेला जाएगा अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच? (SA vs AFG Match Date)

अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 18 सितंबर, बुधवार को खेला जाएगा।

End Of Feed