AUS vs ENG Live Streaming: कब और कहां देखें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच
AUS vs ENG Live Streaming: टी20 सीरीज के बाद अब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की वनडे सीरीज का आगाज गुरुवार से होने जा रहा है। यदि आप भी इस मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (साभार-ECB/JIOCINEMA)
AUS vs ENG Live Streaming: टी20 सीरीज के बाद अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। 5 मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए इंग्लैंड की टीम दिसंबर 2023 के बाद से पहली बार वनडे में उतरेगी। आखिरी बार इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया फरवरी 2024 के बाद मैदान में उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था।
इंग्लैंड स्थायी कप्तान जोस बटलर के बिना उतरेगा जो चोट के कारण बाहर हैं। उनकी अनुपस्थिति में, युवा हैरी ब्रूक को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है जो पहली बार टीम का नेतृत्व करेंगे। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम में मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ की वापसी होगी जो टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। यदि आप भी इस मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो पहले इससे जुड़े कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।
कब खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच 19 सितंबर, गुरुवार को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समयनुसार शाम 5.00 बजे शुरू होगा।
टीवी पर कहां देखें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच टीवी पर आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
कहां देखें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव ऐप पर और Fancode ऐप पर देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited