IND vs AUS 1st ODI: जानें कब, कहां और कैसे देख सकते है भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 50 ओवर प्रारूप की सीरीज यानी वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। जानिए इस मैच को कब और कहां देखें।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे को कब व कहां देखें

मुख्य बातें
  • टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच आज
  • मुंबई में आयोजित होगा तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला
  • ऑस्ट्रेलिया के लिए साल का पहला वनडे मुकाबला होगा
टीम इंडिया और मेजबान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज समाप्त हुई जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम की और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने पास बरकरार रखा। अब दोनों टीमों की टक्कर 50 ओवर फॉर्मेट यानी वनडे क्रिकेट में हो रही है। आज मुंबई में पहले वनडे के साथ सीरीज का आगाज हुआ। इसी साल वनडे विश्व कप भारत में खेला जाना है इसलिए ये सीरीज अहम बन जाती है और दोनों टीमें इस सीरीज में पूरा जोर लगाना चाहेंगी।
भारत के लिए 2023 अब तक सीमित ओवर क्रिकेट में शानदार रहा है। साल की शुरुआत में श्रीलंका और फिर न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज करते हुए भारत ने जोरदार आगाज किया था। वहीं, दूसरी तरफ है ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम जो इस साल अपना पहला वनडे मैच खेलने मैदान पर उतरेगी। उसको इस सीरीज में अपने तीन धुरंधर खिलाड़ियों के बिना उतरना पड़ेगा। नियमित कप्तान पैट कमिंस, तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन और जोश हेजलवुड इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। वहीं भारत के लिए पहले मैच में रोहित शर्मा मौजूद नहीं रहेंगे, उनकी जगह हार्दिक पांड्या कप्तानी करेंगे। जबकि श्रेयस अय्यर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। आइए आपको बताते हैं कि भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे मैच को आप कब और कहां देख सकते हैं।
End Of Feed