IND vs AUS 3rd ODI Live Score Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल वनडे मैच का सीधा लाइव प्रसारण, यहां देखें आज के मैच का लाइव टेलीकास्ट

India vs Australia, IND vs AUS 3rd ODI Live Score Streaming Online & Telecast (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच लाइव क्रिकेट स्कोर का सीधा प्रसारण): आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम व फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि इस फाइनल वनडे मैच का लाइव प्रसारण कैसे देखें।

IND vs AUS 3rd ODI LIVE STREAMING Details

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग

मुख्य बातें
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज 2023
  • अब खेला जाएगा सीरीज का तीसरा व फाइनल मुकाबला
  • चेन्नई में होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की निर्णायक वनडे भिड़ंत

IND vs AUS 3rd ODI Live Score Streaming (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच लाइव क्रिकेट स्कोर का सीधा प्रसारण): मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम और मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम के बीच अब तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है। तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले वनडे में जीत के बाद जो बढ़त भारत ने हासिल की थी, उस बढ़त को दूसरे वनडे में 10 विकेट की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने बराबर कर दिया। अब सीरीज 1-1 से बराबर है और फाइनल मुकाबले में तय होगा कि कौन सी टीम इस वनडे सीरीज के खिताब को जीतेगी।

IND vs AUS 3rd ODI Live Score, Full Scorecard: Watch Here

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस द्विपक्षीय वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया 188 रन पर सिमटी थी, जवाब में काफी संघर्ष के बाद भारत ने 5 विकेट खोते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया था। इसके बाद विशाखापट्टनम में हुए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा था और 117 रन पर सिमट गया था। लक्षय का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर्स ने महज 11 ओवर में 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली। अब खिताब का फैसला आज खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच से होगा, तो आइए जानते हैं कि इस मैच को कब और कहां देख सकते हैं।

कब होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच? (Ind vs Aus 3rd ODI Date)टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा व फाइनल मुकाबला आज (22 मार्च, बुधवार) को खेला जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा? (Ind vs Aus 3rd ODI venue)मेहमान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का फाइनल वनडे मैच आज चेन्नई (चेपक) के एम ए चिदंंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

IND vs AUS 3rd ODI PITCH REPORT: यहां क्लिक करके जानिए इस मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा? (India vs Australia 3rd ODI Time)भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच बुधवार (22 मार्च) दोपहर 1.30 बजे से चेन्नई में शुरू होगा, जबकि इसका टॉस आधे घंटे पहले होगा।

ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच तीसरे व निर्णायक वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? (When and where to watch IND vs AUS 3rd ODI Live streaming)भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी+ हॉटस्टार पर देख पाएंगे।

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के तीसरे व फाइनल मैच को टीवी पर कहां देखें? (When and Where to watch IND vs AUS 3rd ODI Match on TV)ऑस्ट्रेलिया और मेजबान टीम इंडिया के बीच आज होने वाले फाइनल वनडे मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकेंगे। वहीं, इसके अलावा फ्री डिश डीडी स्पोर्ट्स पर भी आप इसका सीधा प्रसारण देख पाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited