IND vs NZ 1st T20: जानें कब,कहाँ और कैसे देख सकते है टी20 मैच

आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। यहां जानिए इस मुकाबले को आप कब और कहां देख सकते हैं।

भारत-न्यूजीलैंड पहले टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग (AP)

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने क्लीन स्वीप करके इतिहास रचा और नंबर.1 वनडे टीम बनने का गौरव भी हासिल किया। अब बारी है सबसे छोटे प्रारूप की जहां दोनों टीमें अलग-अलग कप्तानों की अगुवाई में मैदान पर उतरने जा रही हैं। अब तीन टी20 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज का आगाज हो रहा है।

एक तरफ होगी टीम इंडिया जो अपने दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मैदान पर नजर आएगी। वहीं न्यूजीलैंड की टीम टी20 सीरीज में मिचेल सेंटनर की कप्तानी में खेलती दिखाई देगी। भारतीय टीम नए साल में सीरीज जीतने का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी जबकि कीवी टीम इस दौरे की अंतिम सीरीज से पहले कुछ राहत चाहेगी। आइए जानते हैं पहले टी20 के बारे में अहम जानकारियां।

End Of Feed