PAK vs NZ 4th T20 Live Streaming: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड चौथे टी20 मैच को भारत में कब और कहां देखें, यहां जानिए

PAK vs NZ 4th T20 Live Streaming: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। शुरुआती दो मुकाबला गंवाने के बाद पाकिस्तान ने तीसरे मैच में शानदार वापसी की थी। न्यूजीलैंड को सीरीज जीतने के लिए यह मुकाबला जीतना होगा जबकि पाकिस्तान सीरीज हारने से एक हार दूर है।

PAKISTAN VS New Zealand Live Streaming

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्ट्रीमिंग (साभार-X)

PAK vs NZ 4th T20 Live Streaming: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। शुरुआती दो मैच में पिछड़ने के बाद तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने वापसी करते हुए सीरीज को जीवित रखा था। तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से पटखनी दी। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 205 रन का लक्ष्य रखा था जिसे उसने केवल 1 विकेट के नुकसान पर 24 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था।

हसन नवाज के रुप में पाकिस्तान को एक नई उम्मीद नजर आ रही थी, जिसने तीसरे ही मुकाबले में 1015 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। इस मुकाबले में भी हसन नवाज पर नजर होगी। न्यूजीलैंड के लिए मुश्किलें कम नहीं हो रही है। मैट हेनरी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं और अचानक पाकिस्तान की बल्लेबाजी चल पड़ी है। ऐसे में इस मुकाबले में पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। यदि आप भी इस मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 मैच कब खेला जाएगा? (PAK vs NZ 4th T20I Match Date)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच चौथा टी20 मुकाबला रविवार (23 मार्च 2025) को खेला जाएगा।

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड चौथा टी20 मुकाबला कहां खेला जाएगा? (PAK vs NZ 4th T20 Match Venue)

पाकिस्तान और मेजबान न्यूजीलैंड टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच बे-ओवल माउंगुई (Bay Oval, Mount Maunganui) में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चौथा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा? (NZ vs PAK 4th T20 Match Timing)

न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच चौथा टी20 मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक सुबह 11:45 बजे से शुरू होगा। इसका टॉस आधे घंटे पहले 11:15 बजे होगा।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चौथे टी20 मुकाबले को भारत में टीवी पर कहां देख सकते हैं? (Pakistan vs New Zealand 4th T20 Match TV Telecast In India)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में होने वाले चौथे टी20 मैच को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकेगा।

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड चौथे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में कहां देखें? (PAK vs NZ 4th T20 Live Streaming In India)

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चौथे टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव ऐप पर की जाएगी। इसके अलावा अमेजन प्राइम और फैनकोड ऐप पर भी इसे देखा जा सकता है।

न्यूजीलैंड टी20 टीम (New Zealand T20 Squad)

माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैकरी फॉल्क्स (मैच 4 और 5), मिशेल हे, मैट हेनरी (मैच 4 और 5), काइल जैमीसन (मैच 1, 2 और 3), विल ओ'रूर्के (मैच 1, 2 और 3), टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, डेरिल मिशेल और जेम्स नीशम।

पाकिस्तान टी20 टीम (Pakistan T20 Squad)

सलमान अली आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम, उस्मान खान, अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, शादाब खान और जहांदाद खान।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited