IPL 2024, CSK Match Schedule: चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मैच कब और किससे है, यहां जानिए पूरा कार्यक्रम

IPL 2024, CSK Ka Agla Match Kab Hai, Chennai Super Kings Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे लोकप्रिय टीमों में शीर्ष पर मौजूद डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2024 में अगला मैच कब और किस टीम से है, कैसा है उनका कार्यक्रम और कैसी है इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम, सब कुछ यहां पर जानिए।

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का कार्यक्रम

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का कार्यक्रम
  • कब है चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मैच
  • किस टीम से टकराने जा रही है येलो स्क्वॉड

When Is Next Match Of CSK In IPL 2024: टी20 लीग की दुनिया की सबसे लोकप्रिय टीमों में शीर्ष पर शुमार की जाने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल शानदार अंदाज में अपना रिकॉर्ड पांचवां आईपीएल खिताब जीता और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की बराबरी कर ली। अब युवा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की छत्रछाया में अगला मैच आईपीएल 2024 में कब खेलेगी और किस टीम से होगी टक्कर, यहां जानिए उनका कार्यक्रम।

चेन्नई सुपर किंग्स अपना अगला मुकाबला शुक्रवार (5 April 2024) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने जा रही है। उनका ये मैच सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा। अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में 3 मैच खेलते हुए 2 मैच जीते हैं और एक मैच गंवाया है। अब आपको दिखाते हैं चेन्नई सुपर किंग्स का आगे का पूरा कार्यक्रम।

CSK के मैच तारीख जगह समय
हैदराबाद के खिलाफ5 अप्रैल 2024हैदराबाद7.30 PM
कोलकाता के खिलाफ8 अप्रैल 2024चेन्नई7.30 PM
मुंबई के खिलाफ14 अप्रैल 2024मुंबई7.30 PM
लखनऊ के खिलाफ19 अप्रैल 2024लखनऊ7.30 PM
लखनऊ के खिलाफ23 अप्रैल 2024चेन्नई7.30 PM
हैदराबाद के खिलाफ28 अप्रैल 2024चेन्नई7.30 PM
पंजाब के खिलाफ5 मई 2024धर्मशाला3.30 PM
गुजरात के खिलाफ10 मई 2024अहमदाबाद7.30 PM
राजस्थान के खिलाफ12 मई 2024चेन्नई3.30 PM
बेंगलुरू के खिलाफ18 मई 2024बेंगलुरू7.30 PM
चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल 2024 में पूरी टीम (CSK Full Squad IPL 2024)

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मोइन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह , निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, अवनीश राव अरावली और मुस्तफिजुर रहमान।

End Of Feed